Veera Dheera Sooran 2: चियान विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म वीरा धीरा सूरन 2 अब थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी धूम मचा रही है. 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. और अब 24 अप्रैल से यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है, जहां इसे और भी ज्यादा प्यार मिल रहा है.
मदुरै में काली का तूफान
वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 की कहानी मदुरै में सेट है, जहां एक शांत जिंदगी जी रहे पूर्व गैंगस्टर ‘काली’ की दुनिया एक रात में बदल जाती है. इस रोल में चियान विक्रम ने दिल जीत लेने वाली परफॉर्मेंस दी है. फिल्म को डायरेक्ट किया है एसयू अरुण कुमार ने, जिन्होंने कहानी को एकदम रियल और गहन अंदाज में पेश किया है. साथ ही, फिल्म में एस जे सूर्या, दुशारा विजयन और सूरज वेंजारामूडु जैसे टैलेंटेड एक्टर्स ने भी अहम रोल निभाए हैं. जी. वी. प्रकाश कुमार का म्यूजिक और थेनी ईश्वर की सिनेमैटोग्राफी ने फिल्म को और भी प्रभावशाली बना दिया है.
ओटीटी पर छाया विक्रम का जादू
जैसे ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई, सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन्स आना शुरू हो गए. किसी ने कहा, ‘विक्रम पीक पर हैं,’ तो किसी ने इसे ‘एक्टिंग मास्टरक्लास’ बताया. कई दर्शकों को फिल्म की रॉ सेटिंग, टाइट स्क्रिप्ट और इमोशनल डेप्थ ने खूब प्रभावित किया. कुछ ने इसे क्लासिक गैंगस्टर ड्रामाज से तुलना करते हुए लिखा कि इसकी स्टोरीटेलिंग और ट्रीटमेंट इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाते हैं. फिल्म के डायलॉग्स, मूड और टेंशन ने ऑडियंस को आखिर तक बांधे रखा.
Vetrimaran esque level taking, peak drama building. Super watch 👌🏻#VeeraDheeraSooran
— D.A.Y.A (@tarami49_17) April 24, 2025
Dei , high beam ah podra 💥💥💥💥💥💥💥💥
Blast 🔥🔥🔥🔥🔥#VeeraDheeraSooran in @PrimeVideoIN pic.twitter.com/YcTFHYMrT1
— Chiyaan Seenu (@chiyaan_Vikram6) April 24, 2025
#VeeraDheeraSooran is an acting master class what a powerhouse performance from Vikram and SJS. #Vikram is on par with any best actor in the world in this movie #SJS can’t take off my eyes on his acting skill
Director’s vision, cinematography 👌👌👏👏👏— Vaagai (@MrVaagai) April 24, 2025
काली की शांति से तूफान तक की जर्नी
कहानी का सबसे बड़ा आकर्षण है काली का सफर. एक शांति से भरी जिंदगी जी रहा काली, किस तरह हालातों के चलते दोबारा हिंसा और गैंगस्टर वर्ल्ड में खिंचता है, यही फिल्म की जान है. पूरी कहानी एक ही रात में घटती है, जिसमें एक के बाद एक घटनाएं काली को मजबूर करती हैं कि वो अपनी पुरानी पहचान को फिर से जिए. इमोशनल मोमेंट्स, घातक टकराव और पर्सनल संघर्षों से भरी इस कहानी ने हर किसी का ध्यान खींचा है.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: इंटरनेट पर गर्दा मचा रहा है ये भोजपुरी गाना, बार-बार देखा जा रहा धमाकेदार वीडियो