EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पूजा भट्ट और महेश भट्ट के लिपलॉक कॉन्ट्रोवर्सी पर राहुल भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने बचपन से देखा है यार…



बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट और उनकी बेटी पूजा भट्ट की एक फोटो साल 1990 में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. ये तसवीर एक मैगजीन कवर की थी, जिसमें महेश और पूजा एक-दूसरे को लिप किस करते दिखे थे. इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ था और इसने काफी सुर्खियां बटोरी थी. फोटो ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था आज इतने सालों बाल इस विवाद को लेकर एक इंटरव्यू में रिएक्ट किया.

राहुल भट्ट ने महेश भट्ट- पूजा भट्ट के विवादित किस पर किया रिएक्ट

राहुल भट्ट ने हिंदी रश के साथ एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा कि ”कुछ फर्क नहीं पड़ता है. हमको मालूम है सच क्या है, हमने बचपन से देखा है यार. फिल्म परिवार के बच्चे या तो बहुत मेस्ड अप होते है, या बहुत मजबूत. लोग सोचते हैं हमें चिंता होती है, लेकिन ऐसा नहीं है.”

पूजा भट्ट ने क्या कहा था?

साल 2023 में पूजा भट्ट ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में इस विवादित किस को लेकर कहा, अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिये से देख सकते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं. फिर हम बात करते हैं परिवार के व्लैयूज की. बहुत कमाल का मजाक है.

महेश भट्ट ने की हैं दो शादी

महेश भट्ट ने सबसे पहले किरण भट्ट से शादी से साल 1986 में शादी की थी, लेकिन बाद में उन्होंने तलाक ले लिया था. कपल के दो बच्चे हैं पूजा और राहुल भट्ट. बाद में महेश ने सोनी राजदान से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं- आलिया भट्ट और सोनी राजदान. आलिया बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से है और उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं.

यहां पढ़ें- Jab We Met से बॉबी देओल को बाहर निकालने पर सालों बाद इम्तियाज अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 5 साल तक मैंने…