निरहुआ-आम्रपाली की जबरदस्त केमिस्ट्री ने मचाया तहलका, ‘न जाने का हो गइल बाटे आज’ गाना बना सोशल मीडिया सेंसेशन
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं, जो दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. ऐसी ही एक सुपरहिट जोड़ी है निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की. जब ये दोनों स्क्रीन पर साथ आते हैं, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इनकी कैमिस्ट्री इतनी जबरदस्त होती है कि हर गाना हिट हो जाता है. हाल ही में इनका एक पुराना गाना ‘न जाने का हो गइल बाटे आज’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
रोमांस से भरपूर है निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी
न जाने का हो गइल बाटे आज’ एक रोमांटिक भोजपुरी गाना है, जिसमें प्यार, तकरार और दिल की भावनाओं को बड़े ही प्यारे अंदाज में पेश किया गया है. इस गाने को अपनी मधुर आवाज दी है प्रियंका सिंह और अलोक कुमार ने. वहीं, गाने में मुख्य किरदार निभा रहे हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के दो चमकते सितारे, निरहुआ (दिनेश लाल यादव) और आम्रपाली दुबे. इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री गाने की जान है. कैमरे के सामने दोनों के हाव-भाव और भावनाएं इतनी सजीव लगती हैं कि दर्शक खुद को उनसे जोड़ लेते हैं.
5 साल बाद भी गाना हुआ वापस से ट्रेंडिंग
इस गाने ने यूट्यूब पर बवाल मचा दिया है. 5 साल पुराना होने के बावजूद, इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा. 59 मिलियन से ज्यादा व्यूज और लाखों लाइक्स इस बात का सबूत हैं कि लोगों को यह गाना कितना पसंद आया है. कमेंट सेक्शन में फैंस लगातार लिख रहे हैं कि उन्हें यह गाना बार-बार देखने और सुनने का मन करता है. किसी ने लिखा, ‘हर बार सुनने पर दिल को छू जाता है,’ तो किसी ने कहा, ‘निरहुआ–आम्रपाली की जोड़ी अमर है.’ साफ है कि इस गाने की लोकप्रियता सिर्फ इसके म्यूजिक या लिरिक्स की वजह से नहीं, बल्कि इन दोनों कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस की वजह से भी है.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: फिर गर्दा मचा रही है निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी, ‘हमारे पतिदेव जी’ हुआ वापस से ट्रेंडिंग