EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के नए विलेन बनेंगे कृष, ऋषभ जयसवाल बोले- अरमान और अभीरा की लाइफ…



Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने दिलचस्प ट्विस्ट के लिए चर्चा में है. शो में कई बदलाव हुए हैं. रोहित और शिवानी का निधन हो गया, जिससे अभीरा, अरमान और रूही इमोशनली टूट गए हैं. हालांकि धीरे-धीरे रूही अरमान के प्रति आकर्षित हो रही है. वह अरमान के देखभाल को प्यार समझ बैठी है. वह एक साथ खुशहाल परिवार देखने लगी है.

क्या आने वाले एपिसोड में कृष हो जाएगा नेगेटिव

ये रिश्ता क्या कहलाता है में कृष अब एक ग्रे कैरेक्टर बनता जा रहा है. इस बदलाव के बारे में बात करते हुए ऋषभ जायसवाल ने इंडिया फोरम से बात की और कहा कि उन्हें कृष का किरदार निभाना अच्छा लग रहा है. अभिनेता ने शेयर किया कि कृष कभी इतना नकारात्मक नहीं था, लेकिन हालात और चीजें बदल गई हैं. ऋषभ ने कहा, “कृष किसी अवैध काम में फंस गया है और उसे लगता है कि केवल उसके पिता ही उसकी मदद कर सकते हैं. विद्या मामी के मामले में अरमान और अभीरा ने जिस तरह से प्रतिक्रिया की, उसे देखने के बाद उसने दूसरों पर भरोसा खो दिया. यही डर अब वह सबसे अच्छे से बात नहीं कर रहा है और बदतमीजी दिखा रहा है.”

कृष ने पोद्दार लॉ फर्म किया ज्वाइन

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि कृष ने अचानक पोद्दार लॉ फर्म में शामिल होने का फैसला किया. उसने अरमान के साथ ऑफिस जाना शुरू किया और नई चीजें सीखीं, लेकिन, वह कानूनी मुसीबत में फंस गया है. उसे लगता है कि देश छोड़कर जाना ही एकमात्र उपाय है. उसकी प्लानिंग तब फेल हो जाती है, जब परिवार वालों को सच्चाई का पता चलता है. अरमान उसे समझाता है कि उसे कहीं नहीं जाना चाहिए. हालांकि, कृष अरमान का अपमान करता है और उसे दूर रहने के लिए कहता है. कृष अपने पिता संजय से प्रभावित होता है और देश छोड़ने का फैसला करता है.

यह भी पढ़ें- Jaat ने गदर-एक प्रेम कथा के रिकॉर्ड को तोड़ा, बनी दूसरी सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म