Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा केसरी चैप्टर 2 अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले. बॉक्स ऑफिस पर मूवी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म की आइये जानते हैं अब तक की वर्ल्डवाइड कलेक्शन.
केसरी चैप्टर 2 ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार केसरी चैप्टर 2 ने वर्ल्डवाइड 64.40 करोड़ की कमाई कर ली है. इसे मंगलवार यानी 22 अप्रैल, 2025 को कुल मिलाकर 23.25 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली. मुंबई, पुणे, एनसीआर और बैंगलोर जैसे शहरों में मूवी बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
केसरी चैप्टर 2 के भारत का कलेक्शन
केसरी चैप्टर 2 ने मंगलवार को भारत में अनुमानित 4.75 करोड़ की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 38.75 करोड़ हो गई. यह फिल्म अब भारत में 40 करोड़ कमाने के करीब है. 18 अप्रैल को रिलीज होने पर इसने 7.75 करोड़ की कमाई की. वीकेंड पर इसने 9.75 करोड़ और 12 करोड़ कमाए. ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को करण सिंह त्यागी ने लिखा और निर्देशित किया है. इसका निर्माण हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह, बिंद्रा आनंद तिवारी और अक्षय कुमार ने किया है.
केसरी चैप्टर 2 के बारे में
केसरी चैप्टर 2 अक्षय कुमार की 2019 की हिट केसरी का सीक्वल है. इस बार अक्षय जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लेते हुए वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में हैं. आर माधवन उनके कोर्ट रूम प्रतिद्वंद्वी नेविल मैककिनले की भूमिका निभाते हैं, जबकि अनन्या पांडे दिलरीत गिल की भूमिका निभाती हैं. अपनी रिलीज के बाद से, फिल्म को क्रिटिक्स, ऑडियंस और बॉलीवुड स्टार्स ने अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के इस एक्टर ने की आत्महत्या, जानें उनके बारे में सबकुछ