Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंकी हमले के चपेट में आ गया है. दरअसल, बीते दिन जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है, जहां घूमने गए पर्यटकों को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया है. इस हमले में खबर लिखे जाने तक एक पर्यटक की मौत और 8 लोग घायल हो गए हैं. जैसे ही इस हमले की सूचना मिली वैसे ही वहां की सुरक्षा बल मौके परपहुंची और मोर्चा संभाल लिया. अब अचानक हुए इस हमले की देश के कई बड़ी हस्तियों ने निंदा की है, जिसमें कई फिल्मी स्टार्स का भी नाम शामिल है. ‘केसरी चैप्टर 2’ एक्टर अक्षय कुमार से लेकर विक्की कौशल और संजय दत्त तक कई स्टार्स ने हमले की चपेट में आए लोगों के लिए सोशल मीडिया के जरिए दुःख जाहिर किया है.
‘हैवानों ने मासूम लोगों…’
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पहलगाम में खतरनाक आंतकी हमला हुआ है. हैवानों ने मासूम लोगों को निशाना बनाया है. उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं.’
संजय दत्त ने जाहिर किया दुःख
एक्टर संजय दत्त ने कहा, “उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मार डाला. इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को यह जानने की जरूरत है कि हम चुप नहीं रह रहे हैं. मैं अपने प्रधानमंत्री @narendramodi जी, गृह मंत्री @AmitShah जी और रक्षा मंत्री @rajnathsingh जी से अनुरोध करता हूं कि वे उन्हें वह दें जिसके वे हकदार हैं.”
विक्की कौशल का एमोशनल पोस्ट
विकी कौशल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “मैं उन परिवार के सदस्यों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकता, जिन्होंने पहलगाम में आतंकवाद के बिल्कुल अमानवीय कृत्य में अपने प्रियजनों को खो दिया. मेरी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं.”
अनुपमा खेर ने कहा गलत
‘आतंकवाद कोई मजहब नहीं…’
यह भी पढ़े: Khatron Ke Khiladi: क्या कैंसिल हो गया खतरों के खिलाड़ी 15? रोहित शेट्टी की एग्जिट की चर्चा तेज