EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वर्ल्डवाइड केसरी 2 फ्लॉप हुई या हिट, अक्षय कुमार की फिल्म ने कमाए इतने करोड़



Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: अक्षय कुमार की हालिया रिलीज केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स ने पीरियड ड्रामा की जमकर तारीफ की. इसने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अब भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसे सनी देओल की जाट से कड़ी टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने अब तक कितने करोड़ की कमाई की.

केसरी चैप्टर 2 ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार केसरी चैप्टर 2 ने अभी तक वर्ल्डवाइड करीब 56.60 करोड़ की कमाई की. जल्द ही ये मूवी 100 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर जाएगी. यह फिल्म जाट और सिकंदर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई. भारत में 4 दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म ने 34 करोड़ कमाए. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.75 करोड़ कमाए. वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई 9.75 थी. तीसरे और चौथे दिन इसने 12 और 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.

इन सेलेब्स को पसंद आई केसरी चैप्टर 2

विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, वरुण धवन और एकता कपूर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने केसरी चैप्टर 2 की खूब तारीफ की. मशहूर हस्तियों ने फिल्म को ‘पावरफुल’ बताया और कलाकारों की परफॉर्मेंस को धमाकेदार कहा. छावा स्टार विक्की ने लिखा, “एक अनकही कहानी जिसे बहुत ही धैर्य, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ बताया गया है! यह एक बेहतरीन निर्देशन वाली फिल्म है.” कैटरीना ने लिखा, “अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने कमाल किया. धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और करण जौहर को बधाई.”

केसरी चैप्टर 2 के बारे में

केसरी चैप्टर 2 में अक्षय वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर केंद्रित है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे शंकरन नायर अदालत में ब्रिटिश क्राउन के सामने खड़ा होता है, जबकि माधवन उनके विरोधी वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं और अनन्या दिलरीत गिल की भूमिका में हैं. धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है, जो 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें- Rohit Shetty ने सालों बाद शाहरुख खान संग हुई लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने फैसला किया कि…