EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस वीकेंड होगी एंटरटेनमेंट की बारिश, रिलीज हो रही हैं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज



South OTT Releases: इस बार का वीकेंड ओटीटी लवर्स के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जो आपके एंटरटेनमेंट को डबल बढ़ा देगा. लिस्ट में तमिल फिल्म वीरा धीरा सोरन है, जिसमें चियान विक्रम ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसके अलावा मलयालम ब्लॉकबस्टर एल2 एम्पुरान भी है. इसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में है. इसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म पर एंजॉय किया जा सकता है.

वीरा धीरा सूरन

  • कहां देखें- प्राइम वीडियो
  • कब देखें- 24 अप्रैल

मदुरै मंदिर उत्सव की बैकग्राउंड पर आधारित, वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 काली की कहानी है, जिसे अपने आपराधिक अतीत का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. काली अपने परिवार के साथ एक शांत जीवन जीने का प्रयास करता है, लेकिन जब उसके प्रियजन खतरे में होते हैं, तो उसे अपराध की घातक दुनिया में वापस खींच लिया जाता है.

थारुणम

  • कहां देखें- टेंटकोट्टा
  • कब देखें- 25 अप्रैल

अरविंद श्रीनिवासन की ओर से लिखित और निर्देशित 2025 की तमिल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ने 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. किशन दास और स्मृति वेंकट की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म की कहानी अर्जुन (किशन दास) की कहानी पर आधारित है, जो एक सीआरपीएफ अधिकारी है. अपने एक मिशन के दौरान कुछ घटित होने के बाद वह छुट्टी पर है. फिर, उसकी मुलाकात मीरा (स्मृति वेंकट) से होती है, जो एक आधुनिक सोच वाली लापरवाह महिला है.

अय्याना माने

  • कहां देखें- ZEE5
  • कब देखें- 25 अप्रैल

अय्याना माने 7 भागों वाली कन्नड़ भाषा की क्राइम थ्रिलर है, जिसमें रहस्य, सस्पेंस और हॉरर के तत्व शामिल हैं. कहानी जाजी (कुशी रवि द्वारा अभिनीत) पर केंद्रित है, जो एक युवा महिला है. उसकी शादी ऐसे परिवार में होती है, जो अंधकारमय विरासत से ग्रसित है. एक ही पुश्तैनी हवेली में तीन बहुओं की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है.

L2 एम्पुरान

  • कहां देखें: जियो हॉटस्टार
  • कब देखें- 25 अप्रैल

जियो हॉटस्टार ने मोहनलाल अभिनीत एल2 एम्पुरान के वर्ल्डवाइड स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की. पृथ्वीराज सुकुमारन की ओर से निर्देशित एल2 एम्पुरान का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस, आशीर्वाद सिनेमा और श्री गोकुलम मूवीज की ओर से किया गया है. यह फिल्म इस साल 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें- Mardaani 3 Release Date: इस दिन थियेटर्स में मर्दानी बनकर आएगी रानी मुखर्जी, धांसू पोस्टर देख बढ़ेगी एक्साइटमेंट