Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ख्याति की बिगड़ती हालत के लिए कोठारी परिवार को प्रेम जिम्मेदार ठहराता है. वह कहता है कि अगर ख्याति को कुछ हो गया तो वह किसी को नहीं छोड़ेगा. मोटी बा सारा दोष अनु पर मढ़ देती है और कहती है कि ख्याति की देखभाल वह ही करती थी. दूसरी तरफ आर्यन, ख्याति के गायब होने को लेकर पराग को भड़काता है. आर्यन कहता है कि वह अटेंशन सीकर है.
ख्याति को खोजने निकलेगी अनु और राही
आर्यन की बातें सुनकर पराग काफी भड़क जाता है और उसे इस मैटर से दूर रहने के लिए कहता है. लीला, अनु को ख्याति के ऐसे हाल की जिम्मेदारी लेने पर गुस्सा करती है. तोशू कहता है कि अनु जानबूझकर खुद को खतरे में डालती रहती है. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करती क्योंकि उसे गायब हुए 24 घंटे नहीं होते. राही, अनु, अनिल, प्रेम, अंश सब मिलकर ख्याति को खोजते हैं. राही को पता चलता है कि ख्याति कभी भी अपने भाई के घर नहीं गई थी. सड़क किनारे अनु को ख्याति की चूड़ी मिलती है.
अपनी जान लेने की कोशिश करेगी ख्याति
राही को हॉस्पिटल से कॉल आएगा कि उन्हें एक लावारिस शव मिला है और आकर उसकी पहचान करें. राही, पराग को लेकर अस्पताल जाता है. हालांकि वहां जाने पर उन्हें पता चलता है कि वह ख्याति का शव नहीं है. अनु फिर से ख्याति को खोजने निकल जाती है. जब ख्याति अपनी जान लेने की कोशिश करती है, तभी अनु वहां जाती है. अनु उसे अस्पताल ले जाती है. ख्याति को जब होश आता है उसे ये जानकर दुख होता है कि कोठारी परिवार से उससे मिलने कोई नहीं आया. वह काफी निराश हो जाती है.
यहां पढ़ें- Jaat: सनी देओल की फिल्म में अब नहीं दिखेगा ये सीन, बवाल मचने के बाद मेकर्स ने मांगी माफी और किया डिलीट