Kesari Chapter 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग ने 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दिया. फैंस से लेकर क्रिटिक्स ने इसे पॉजिटिव रिस्पांस दिया. कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी पीरियड ड्रामा की जमकर तारीफ की. अब कैटरीना कैफ इस लीग में शामिल हो गई हैं. उन्होंने भी केसरी चैप्टर 2 को लेकर अपनी राय रखी. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस ने अनन्या पांडे का जिक्र नहीं किया.
केसरी चैप्टर 2 की सफलता पर क्या बोली कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, “करण त्यागी की ओर से इतनी खूबसूरती से बताई गई एक अनकही कहानी… अमृतपाल बिंद्रा, आनंद तिवारी, आप पर गर्व है… अक्षय कुमार, आर माधवन कमाल के थे. धर्मा मूवीज, लियो मूवीज कलेक्टिव, करण जौहर को बधाई.” हालांकि इस नोट से अनन्या पांडे का नाम गायब दिखा.
विक्की कौशल ने भी मूवी को बताया था बेहतरीन
कैटरीना के पति और अभिनेता विक्की कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “एक अनकही कहानी इतनी हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई है! यह एक बेहतरीन निर्देशन वाली पहली फिल्म है करण त्यागी… हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को सेल्युलाइड पर लाने के लिए करण जौहर, अमृतपाल बिंद्रा, आनंद तिवारी, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला को बधाई. अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे और अमित सियाल, बेहतरीन. बिल्कुल जादू! मिस न करें!!!”
केसरी चैप्टर 2 के बारे में
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी को काफी सराहा गया है. जिसमें लिखा था, “शंकरन नायर के रूप में अक्षय की उपस्थिति बहुत ही शानदार है.” केसरी चैप्टर 2 में 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी दर्दनाक घटनाओं को फिर से दिखाया गया है. अक्षय कुमार सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई हैं, जो एक वकील हैं. आर माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अनन्या पांडे पत्रकार दिलरीत गिल की भूमिका निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड सनी देओल की जाट बनी बॉक्स ऑफिस की जान, कलेक्शन देख रह जाएंगे दंग