Jaat Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 की रिलीज का भी इसपर कोई असर नहीं पड़ा. दर्शक सनी और रणदीप हुड्डा के एक्शन सीन्स को देखने थियेटर्स तक पहुंच रहे हैं. 10 अप्रैल को रिलीज हुई गोपीचंद मल्लिनेनी की ओर से निर्देशित मूवी ने भारत में अब तक 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसका कितना कलेक्शन रहा.
जाट ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल की जाट ने अब तक वर्ल्डवाइड 88 करोड़ की कमाई कर ली है. जल्द ही मूवी 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. गदर और गदर 2 के बाद यह सनी देओल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
जाट की धीमी ओपनिंग पर डायरेक्टर ने कही ये बात
गोपीचंद मालिनेनी से पूछा गया कि जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीदों से थोड़ा कम हुआ. इसपर डायरेक्टर ने मिड-डे संग बात करते हुए कहा, “सेंसर क्लीयरेंस में देरी हुई. इसलिए, हमारी एडवांस बुकिंग विंडो रिलीज से एक दिन पहले ही खुली. अगर यह दो-तीन दिन पहले खुलती, तो हमें बड़ी ओपनिंग संख्या मिलती, लेकिन तब से, यह केवल बढ़ता ही गया है.”
जाट में ये कलाकार भी हैं मौजूद
जाट में रेजिना कैसांद्रा, विनीत कुमार सिंह और रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म एक सीन को लेकर विवाद में भी फंस गई है, जिसमें कथित तौर पर ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. हालांकि मेकर्स ने तुरंत एक्शन लेते हुए सीन को डिलीट कर दिया.
यह भी पढ़ें- Video: राघव चड्ढा का रोमांटिक अंदाज, परिणीति चोपड़ा के लिए बनाया खास वीडियो, फैन्स बोले- पति हो तो ऐसा