EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मैटरनिटी लीव के बाद प्रीता की होगी कुमकुम भाग्य में वापसी? जनिए पूरा सच



Kumkum Bhagya: कुंडली भाग्य जी टीवी का सबसे पसंदीदा सीरियल में से एक था. कुछ महीने पहले ही यह शो खत्म हुआ है क्योंकि प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या ने मैटरनिटी लीव ली थी. लेकिन अब वह जी टीवी के सबसे पुराने शो कुमकुम भाग्य से दोबारा वापसी कर रही है. आपको बता दें, एकता कपूर का कुमकुम भाग्य 2014 से चलता आ रहा है और आज भी दर्शक इस शो को पसंद करते है. हालांकि शो की टीआरपी पहले से कम हो चुकी है. रेटिंग गिरने की वजह से मेकर्स इस शो को ऊपर लाने की दोबारा कोशिश कर रही है.

पूर्वी की शो में हुई दोबारा एंट्री

रेटिंग को बढ़ाने के लिए शो में प्रार्थना की मां पूर्वी की वापसी कराई गई है, जो देखने में काफी दिलचस्प था. लेकिन शो की रेटिंग में कोई इजाफा नहीं हुआ और शो को बंद करने की बात भी कही जा रही है. इसी बीच यह अफवाहें आ रही थी कि कुंडली भाग्य की प्रीता कुमकुम भाग्य में नजर आने वाली है. बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के मुताबिक, मेकर्स शो को ऊपर उठाने के लिए योजना बना रहे है. कुंडली भाग्य 7 सालों तक चला था और प्रीता के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था.

श्रद्धा आर्या शो में वापसी करेंगी?

टेली टॉक इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा आर्या शो में आ रही है. सूत्रों ने कहा, ‘उनके किरदार को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है और अब वह कुमकुम भाग्य में वापसी करने के लिए तैयार है. टीम ने उनसे बात की थी और श्रद्धा इस शो में आने के लिए मान चुकी है.’ इसके बाद श्रद्धा ने भी इस खबर को सही बताया है और टेली टॉक इंडिया से एक इंटरव्यू में कहा, ‘हां, मैं भाग्य यूनिवर्स का हिस्सा बनने से चूक गई थी. मई अभी इतना ही कहूंगी कि यह जल्द होने वाला है, इतना जल्दी कि फैंस कुमकुम भाग्य का कोई भी एपिसोड न छोड़े.’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का ये गाना आज भी यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड, मधु शर्मा संग धूम मचाते दिखे एक्टर