EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सनी देओल की फिल्म में अब नहीं दिखेगा ये सीन, बवाल मचने के बाद मेकर्स ने मांगी माफी और किया डिलीट



Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर फिल्म विवादों में घिर गई है. फिल्म 10 अप्रैल को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है और ये धीरे-धीरे ही सही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. फिल्म के सामने सलमान खान की सिकंदर नहीं टिक पाई. ना ही 18 अप्रैल को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 भी जाट को कड़ी टक्कर दे पाई. इस बीच विवाद पर फिल्म के निर्माताओं ने माफी मांगते हुए एक बयान जारी किया.

जाट के मेकर्स ने मांगी माफी

जाट के एक सीन को लेकर विवाद हो गया. पंजाब के ईसाई समुदाय के सदस्यों ने फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताई है. जिसके बाद मेकर्स में माफी मांगते हुए एक बयान जारी किया. बयान के अनुसार, “जिस किसी से भी यह बात जुड़ी हो, हम बताना चाहते हैं कि फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई गई थी. यह सीन तुरंत फिल्म से हटा दिया गया है. हमारा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का नहीं था. अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो हमें इसका गहरा अफसोस है. हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए वह सीन हटा दिया है. हम दिल से माफी मांगते हैं उन सभी लोगों से जिनकी आस्था को ठेस पहुंची है.”

अब ये सीन नहीं दिखेगा जाट में

विवाद फिल्म जाट के एक खास सीन को लेकर है, जिसमें रणदीप हुड्डा मुख्य खलनायक रणतुंगा का किरदार निभा रहे हैं. सीन में उनके कैरेक्टर को चर्च के अंदर दिखाया गया है, जो एक क्रूस के नीचे खड़ा है और अपनी बाहें फैलाए हुए है, ऐसा अंदाज जो ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने की मुद्रा को करीब से दर्शाता है. उस पल में उनकी उपस्थिति ईश्वरीय प्रभाव देती है, जबकि डरे हुए ग्रामीण या चर्च जाने वाले चुपचाप देखते रहते हैं. ईसाई समुदाय के कई सदस्यों को जिस बात ने परेशान किया है, वह हिंसा के कृत्यों के साथ पवित्र धार्मिक छवियों का उपयोग है. रणदीप का किरदार घोषणा करता है कि उसे ईसा मसीह ने भेजा है और ये कहते ही प्रार्थना सभा के दौरान चर्च के अंदर गोलीबारी करने लगता है.

यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 9: 9वें दिन की कमाई ने खोली सच्चाई, सनी देओल की ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल?