Kesari Chapter 2 की सफलता पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब साहस…, तरण आदर्श बोले- खोए हुए इतिहास…
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की नयी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित इस कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय वकील सी. शंकरन नायर के किरदार में दिखे हैं. फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की बुक द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है. ये एक वकील की कहानी बताती है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए लड़ाई लड़ी थी. फिल्म को एक्स पर अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. इस बीच खिलाड़ी कुमार की मूवी को सेलेब्स का सपोर्ट मिल रहा है. विक्की कौशल के बाद अब सुनील शेट्टी ने फिल्म की तारीफी की.
सुनील शेट्टी बोले- जब साहस स्क्रीन पर…
सुनील शेट्टी ने एक्स पर केसरी चैप्टर 2 का पोस्टर शेयर कर लिखा, “जब साहस स्क्रीन पर हावी होता है, तो इतिहास फुसफुसाता नहीं है, बल्कि गरजता है. इस महाकाव्य अध्याय के लिए अक्की और केसरी 2 की पूरी टीम को शुभकामनाएं. ” वहीं, तरण आर्दश ने फिल्म को आउटस्टैंडिंग बताया. उन्होंने लिखा, “पावरफुल. झकझोर देने वाली. पकड़ बना लेने वाली फिल्म. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से आई सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक. अक्षय कुमार दमदार, आर. माधवन शानदार. जरूर देखें. केसरी चैप्टर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह हमें हमारे खोए हुए इतिहास की याद दिलाती है, और बताती है कि हमें क्या कभी नहीं भूलना चाहिए.”
अक्षय कुमार ने फैंस से क्या अपील की?
केसरी चैप्टर 2 के रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने अपने फैंस से खास अपील की. उन्होंने कहा कि फिल्म के बीच में मोबाइल फोन ना यूज करें. एक्टर ने कहा कि फिल्म का कोर्टरूम ड्रामा और इमोशनल गहराई पूरी तरह से ध्यान देने लायक है. उन्होंने फैंस से आग्रह किया कि वह मूवी देखते वक्त खुद को उसमें पूरी तरह स डुबो दें. उन्होंने यह भी कहा कि फोन जैसी चीजों से ध्यान भटकाना फिल्म के असर को कम कर सकता है.