EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

9वें दिन की कमाई ने खोली सच्चाई, सनी देओल की ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल?



Jaat Box Office Collection Day 9: सनी देओल स्टारर एक्शन फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म में सैयामी खेर, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह अहम रोल में दिखें हैं. जाट ने पहले दिन कोई खास डिजीट से ओपनिंग नहीं की, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की लोकप्रियता बढ़ी. सनी की फिल्म ने सलमान खान की मूवी सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया. 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म के खाते में अबतक 50 करोड़ रुपये आ चुके हैं. आज अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में आई है. केसरी चैप्ट 2 से जाट को कड़ी टक्कर मिलेगी. इस बीच औपको जाट के 9वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

9वें दिन जाट की झोली में गिरे इतने रुपये

डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म जाट में से सनी देओल ने बड़े पर्दे पर ऐसी एंट्री की, जिसकी चर्चा हर जगह होने लगी. रणदीप और सनी का आमना-सामना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में रणदीप के अलावा विलेन के रोल में रेजिना और विनीत कुमार सिंह नजर आए हैं. सैकनिलक की रिपोर्ट की मानें तो 9वें दिन मूवी ने अबतक 6 लाख रुपये का बिजनेस कर लिए हैं. हालांकि ये अर्ली रिपोर्ट है और फाइनल आंकड़े शाम तक आएंगे. ये कलेक्शन अभी और बढ़ेगा. नेट कमाई मूवी ने 61.56 करोड़ रुपये का कर लिया है.

जानें जाट ने किस दिन बटोरे कितने करोड़ रुपये

  • Jaat Box Office Collection Day 1- 9.5 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 2- 7 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 3- 9.75 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 4- 14 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 5- 7.50 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 6- 6 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 7- 4 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 8- 4 करोड़ रुपये
  • Jaat Box Office Collection Day 7- 0.06 करोड़ रुपये

जाट के खाते में अबतक 61.56 करोड़ रुपये आ गई है.

जाट की टक्कर केसरी चैप्टर 2 से होगी

आज अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हालांकि जाट और केसरी चैप्टर 2 की कोई क्लैश नहीं है, लेकिन बॉक्स ऑफिस का किंग कौन बनेगा ये देखना दिलचस्प होगा. अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर काफी बज है और जाट की कमाई धीरे-धीरे कम हो रही है.

यहां पढ़ें-  सनी देओल से पुराना हिसाब चुकता करेंगे अक्षय कुमार, ‘जाट’ पर गिरेगा ‘केसरी 2’ का कहर, हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस