EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कितने करोड़ की मालकिन हैं अनन्या पांडे, फिल्मों से कमाती हैं जबरदस्त रकम



Ananya Panday Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ऐतिहासिक ड्रामा केसरी चैप्टर 2 में नजर आने वाली है. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और आर माधवन भी है. मूवी 1912 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर केंद्रित है, जिसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. फिल्म रिलीज से पहले आइये एक नजर डालते हैं अनन्या पांडे की नेटवर्थ पर.

कितने करोड़ की मालिकन हैं अनन्या पांडे

अनन्या पांडे एक आलीशान जिंदगी जीती हैं. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 7 करोड़ रुपये आंकी गई है. कथित तौर पर एक्ट्रेस अपनी हर फिल्म के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वह हर महीने 60 लाख रुपये कमाती हैं. फिल्मों के अलावा अनन्या विज्ञापन और सोशल मीडिया से तगड़ी रकम वसूलती हैं.

अनन्या पांडे का फिल्मी करियर

अनन्या पांडे ने साल 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि दर्शकों उस टाइम नेटिजन्स को उनका काम पसंद नहीं आया और सबने उन्हें ‘नेपो किड’ का टैग दे दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग पर काफी मेहनत की और ‘पति, पत्नी और वो’, ‘खाली पीली’, ‘गहराइयां’, ‘लाइगर’ से लेकर ‘ड्रीम गर्ल 2’ तक हर फिल्म के साथ अपनी कला को निखारना जारी रखा. केसरी चैप्टर 2 में भी एक्ट्रेस के एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है.

अनन्या पांडे ने केसरी चैप्टर 2 से अनसीन फोटो की शेयर

अनन्या पांडे अपनी अगली फिल्म केसरी चैप्टर 2 के लिए बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने फिल्म रिलीज के 1 दिन पहले कुछ अनसीन फोटोज शेयर किए. अनन्या ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कोर्ट रूम सीन और जलियांवाला बाग की तस्वीरें शेयर की. वह अक्षय कुमार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. फैंस अनन्या के लुक की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”आपने साबित कर दिया कि मेहनत करें तो काफी अच्छा और बेहतर किया जा सकता है.”

यह भी पढ़ें- Jaat के इस आइकॉनिक डायलॉग को लेकर नाखुश थे सनी देओल, कहा- खुद को रिपीट क