EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अक्षय कुमार की केसरी 2 फ्लॉप हुई या हिट, थियेटर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू, मिले इतने स्टार्स



Kesari 2 X Review: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. सैकनिल्क के अनुसार इसने अब तक 4000 से अधिक टिकट बेचे हैं और एडवांस बुकिंग में 12 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है. मूवी जलियांवाला बाग की क्रूरता को दिखाता है. अब मूवी का एक्स रिव्यू सामने आ गया है.

केसरी चैप्टर 2 का पहला रिव्यू आया सामने

केसरी चैप्टर 2 का पहला रिव्यू शानदार लग रहा है. दर्शक इसे पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए मास्टरपीस कह रहे हैं. कुछ ने तो यहां तक ​​कहा है कि अक्षय अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं. दरअसल बीते दिनों कुछ लकी फैंस के लिए केसरी चैप्टर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. अब पिक्चर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “केसरी चैप्टर 2 की बेहतरीन स्क्रीनिंग! सच्चाई सामने आ गई है, जनरल डायर बेनकाब हो गया है! @akshaykumar, @ananyapandayy और @ActorMadhavan का कमाल का प्रदर्शन!”

फैंस बोले- खड़े कर देने वाला क्लाइमैक्स

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “केसरी चैप्टर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के अंत में ताली बजाने से यह पता चलता है कि स्काईफोर्स की तरह इस फिल्म को भी सिनेमाघरों में दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिलने वाला है. इसे 4 स्टार मिलना ही चाहिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. बैकग्राउंड म्यूजिक, एक्शन सीन्स, रोंगटे खड़े कर देने वाला क्लाइमैक्स… उन्हें नेशनल अवॉर्ड तो मिलना ही चाहिए.”

स्वतंत्रता संग्राम के काले अध्याय को दिखाती है फिल्म

सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, #केसरीचैप्टर2 की कहानी साहस और दुस्साहस का एक अद्भुत उदाहरण है. इसमें भावनाओं और देशभक्ति के लिए पर्याप्त गुंजाइश है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “हमारे स्वतंत्रता संग्राम के एक काले अध्याय की पेचीदगियों को उजागर करते हुए, #केसरीचैप्टर2 भारतीय फिल्म निर्माण के इतिहास में उन फिल्मों में से एक के रूप में दर्ज होगी, जिसने सच्चाई के साथ-साथ संदेश को भी अत्यंत कुशलता से पेश किया.”

केसरी चैप्टर 2 के बारे में

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने किया है. मूवी जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर केंद्रित होगी. अक्षय कुमार ने फिल्म में महान अधिवक्ता सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है. यह अक्षय की 2019 में आई फिल्म केसरी का आध्यात्मिक सीक्वल है.

यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड जाट का जलवा कायम, सनी देओल की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप