Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव लोगों के दिलों पर राज करते है. जब-जब उनके गाने रिलीज होते है, वह वायरल हो जाता है. इसी के साथ उनका एक गाना सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसका नाम ‘आम के स्वाद’ है. आम का सीजन आते ही इस गाने के व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है. इस गाने में खेसारी लाल यादव, एक्ट्रेस रानी के साथ जबरदस्त डांस करते है, जिसमें उनकी केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है.
ठेले और टोकड़ी में आम बेचती है रानी
गाने की शुरुआत में रानी आम को हाथ में उछालते हुए और एक ठेले पर आम बेचते हुए और खेसारी लाल यादव अपने दोस्तों के साथ ताश खेलते हुए नजर आते है. फिर खेसारी लाल यादव अपने दोस्तों के साथ ठेले के पास जाते है और रानी संग ठुमके लगाने लगते है. उसके बाद रानी टोकड़ी में आम रखकर आम बेचती है, तब खेसारी उनके पास आकर रोमांटिक अंदाज में उनके साथ डांस करते है. यह एक म्यूजिक वीडियो है, जिसे पवन पाल ने डायरेक्ट किया है. ‘आम के स्वाद’ गाना खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है, संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है और इसके बोल अभिनव प्रताप सिंह ने लिखा है.
13 दिनों से ट्रेंड कर रहा है गाना
इस गाने में खेसारी लाल यादव और रानी के डांस मूव्स देख कर फैंस भी नाचने को मजबूर हो जाते है. खेसारी लाल यादव के हर गाने जबरदस्त होते है, चाहे वह रोमांटिक हो या मजेदार. यह गाना 14 जून 2023 को रिलीज किया गया था. यह गाना यूट्यूब पर लगातार 13 दिनों से ट्रेंड पर चल रहा है. इस गाने को इतनी खूबसूरती से फिल्माया गया है कि लोग इस गाने को सुनने और इसपर नाचने के लिए बार-बार इसे सुन रहे है.
ये भी पढ़ें: Jaat Controversy: फिल्म में चर्च सीन को लेकर उठा विवाद, ईसाई समुदाय ने प्रदर्शन को रोकने की मांग की