EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Hit 3 की एनिमल और मार्को से हो रही तुलना पर नानी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जब इमोशन्स काफी स्ट्रॉन्ग…



Nani की अपकमिंग फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ (HIT: The 3rd Case) का हाल ही में धांसू ट्रेलर जारी किया गया है. निर्देशक सैलेश कोलानू की इस मच अवेटेड फिल्म में सुपरस्टार नानी लीड रोल में हैं, जो बाउट वॉयलेंट अवतार में होने वाले हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में तगड़ा क्रेज बना हुआ है. इस बीच कुछ लोग इस फिल्म की तुलना संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ और 2025 में आई एक्शन-थ्रिलर ‘मर्को’ से कर रहे हैं, जिसपर फाइनली नानी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि दर्शक इस फिल्म की सहजता से घुलमिल जाएंगे.

एनिमल-मार्को से तुलना होने पर क्या बोले नानी?

सुपरस्टार नानी से जब हैदराबाद में आयोजित ट्रेलर लॉन्च में पूछा कि फिल्म एनिमल या मार्को जैसी है, तो इसपर एक्टर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ‘हिट 3’ को एनिमल, किल या मार्को के समान श्रेणी में रखा जाना चाहिए. यह फिल्म एक अलग व्याकरण का पालन करती है. एक बार जब आप पूरी फिल्म देख लेंगे, तो सब कुछ इतना स्वाभाविक लगेगा कि हिंसा नजर नहीं आएगी. जब इमोशन्स काफी स्ट्रॉन्ग होते हैं, तो हिंसा काम करती है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण एसएस राजामौली सर हैं. ट्रेलर में जो हिंसक लग सकता है, वह फिल्म में सहजता से घुलमिल जाएगा.”

हिट 3 की कहानी और स्टार कास्ट

हिट 3 की कहानी 9 महीने के बच्चे के अपहरण पर केंद्रित है. फिल्म में नानी एक अर्जुन सरकार नाम के उग्र आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो एक खतरनाक आदर्श वाक्य पर जीता है कि एक अपराधी के पास सिर्फ दो गंतव्य होते हैं. पहला 10 फीट की कोठरी और दूसरा 6 फीट की कब्र.

इस फिल्म में नानी के अलावा श्रीनिधि शेट्टी मृदुला के रूप में, सूर्या श्रीनिवास एएसपी रवि के रूप में, आदिल पाला एसआई जुबैर अहमद खान के रूप में, राव रमेश डीजीपी नागेश्वर राव के रूप में, आदर्श बालकृष्ण रघु के रूप में, ब्रह्माजी आर शिंदे के रूप में, रवि मारिया जयराम के रूप में और मगंती श्रीनाथ अभिलाष के रूप में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़े: Jaat को सलमान खान ने किया सपोर्ट, तो सनी देओल बोले- एक तरह की फॉर्मेलिटी…