Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री दिन-ब-दिन और भी ज्यादा पॉपुलर होती जा रही है. पहले जहां इसे केवल यूपी और बिहार तक सीमित माना जाता था, अब वही भोजपुरी गाने पूरे देश में धूम मचा रहे हैं. लोगों को अब भोजपुरी भाषा, म्यूजिक और डांस का अनोखा अंदाज बेहद पसंद आने लगा है. इसी कड़ी में एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा छाया हुआ है ‘मरून कलर सड़िया’. इस गाने ने यूट्यूब पर धमाका कर दिया है और रिकॉर्ड तोड़ते हुए 262 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसकी धुन, लिरिक्स और वीडियो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. तो आइए, जानते हैं इस गाने की खासियत क्या है.
दिनेश-आम्रपाली के नाम फिर से बजा डंका
‘मरून कलर सड़िया’ एक एनर्जेटिक और धमाकेदार भोजपुरी गाना है, जिसे अपनी सुरीली आवाज दी है मशहूर सिंगर कल्पना पटोवारी, नीलकमल, और ओम झा ने. इस गाने में लीड एक्ट्रेस के रूप में आम्रपाली दुबे और एक्टर दिनेश लाल यादव नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी ने पहले भी कई सुपरहिट गाने दिए हैं, और इस गाने में भी इनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. गाने में ट्रैडिशनल टच के साथ मॉडर्न बीट्स का भी जबरदस्त मिक्स है, जो हर उम्र के दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है.
लाखों दिलों की धड़कन बना ये गाना
इस गाने ने बहुत ही कम समय में 262 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. यूट्यूब पर गाने को लेकर लोग बेहद एक्साइटेड हैं. कमेंट सेक्शन में फैन्स लगातार तारीफ कर रहे हैं कोई कह रहा है ‘दिनेश भइया बवाल मचा दिए’, तो कोई कह रहा है ‘ये गाना हर शादी में बजेगा’ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस गाने पर हजारों की संख्या में शॉर्ट रील्स बन चुकी हैं. गाने की धुन और दिनेश-आम्रपाली की जोड़ी ने सच में लोगों का दिल जीत लिया है.
यह भी पढ़े: Kesari 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई