EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कितने करोड़ की मालकिन हैं हिना खान, रॉयल है लाइफस्टाइल, जानें नेटवर्थ



Hina Khan Net Worth: ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा कहें या फिर शेर खान, हिना को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. एक्ट्रेस ने अपनी ग्लैमरस अदाएं और बेहतरीन काम से सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग बनाई है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हिना आज एक आलीशान लाइफस्टाइल जीती हैं. आइये एक नजर उनकी नेटवर्थ पर डालते हैं.

कितने करोड़ की मालकिन हैं हिना खान

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 50 करोड़ है. कथित तौर पर वह प्रति माह लगभग 35 लाख कमाती हैं. वह न केवल अपने एक्टिंग करियर के जरिए, बल्कि सोशल मीडिया पेज, ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करती हैं. टेलीविजन शो के लिए, वह प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख के बीच चार्ज करती हैं.

इन कारों की मालकिन हैं हिना खान

शानदार कारों के लिए हिना का प्यार किसी से छुपा नहीं है. उनकी बेशकीमती चीजों में एक स्टाइलिश ऑडी A4, एक रेनॉल्ट ट्राइबर और शानदार BMW 5 सीरीज शामिल हैं.

हिना खान के बारे में

हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर के जम्मू और कश्मीर में एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार में हुआ था. उन्होंने लखनऊ के सीएमएस मोंटेसरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में एडमिशन लिया, जहां उन्होंने कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की. हिना बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए कर्नल सेंट्रल एकेडमी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट भी जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- Kesari 2 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई