Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे फेमस कलाकारों में से एक निरहुआ ने एक साथ पांच सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह के साथ निरहुआ भी एक बेहतरीन गायक और अभिनेता है. हाल ही में उनकी एक फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ का गाना ‘बतावा जान कवन बदरी में’ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. निरहुआ और संचिता अभिनीत इस गाने को यूट्यूब चैनल ‘निरहुआ हिट्स’ पर अब तक 15 मिलियन से भी ज्यादा बार लोग देख चुके है. इसकी व्यूज अभी भी बढ़ती जा रही है.
फिल्म में संचिता के प्यार में पड़े निरहुआ
निरहुआ की इस फिल्म में 2 शादी होती है, जिसमें पहली पत्नी संचिता और दूसरी आम्रपाली रहती है. शुरुआत में निरहुआ को संचिता से प्यार हो जाता है, लेकिन संचिता उनसे दूर रहती है. फिर बाद में वह भी उनसे प्यार करने लगती है. उसके बाद कहानी में एक ट्विस्ट आता है, जहां निरहुआ की मां उनकी दूसरी शादी आम्रपाली से करवाती है. ‘बतावा जान कवन बदरी में’ इस गाने में निरहुआ और संचिता की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आती है. संचिता को साड़ी में देख निरहुआ बहुत खुश होते है क्योंकि वह बहुत सुन्दर लगती है.
2017 के फिल्म का गाना आज भी है सुपरहिट
इस गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है और आलोक यादव, कल्पना और अलका झा ने गाया है. आपको बता दें, संचिता हमेशा अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है. ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ 2017 में रिलीज हुई थी और आज भी ‘बतावा जान कवन बदरी में’ गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इससे यह साबित होता है कि भोजपुरी सिनेमा आज भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब है. आज भी भोजपुरी फिल्म और गाने लोगों को बहुत पसंद आते है.
ये भी पढ़ें: Sidharth Malhotra: ड्रीम गर्ल डायरेक्टर संग कॉमेडी फिल्म करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, सारा अली खान भी आएंगी नजर