EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मन्नारा चोपड़ा के जाने के बाद इस एक्ट्रेस की शो में होगी एंट्री, कंटेस्टेंट से है गहरा कनेक्शन



Laughter Chefs 2: ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ दर्शकों का फेवरेट शो से है. हाल ही में शो से मन्नारा चोपड़ा ने किनारा कर लिया था. उसके बाद निया शर्मा की इसमें एट्री हुई. शो को होस्ट भारती सिंह करती है और ये काफी मजेदार है. शेफ हरपाल सिंह शो के शेफ है, जो सेलेब्सको टास्क देते हैं, जिनमें उन्हें एक डिश बनाना होता है. शो में रूबीना दिलैक, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, सुदेश लेहरी, मन्नारा चोपड़ा, अब्दु रोजिक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, राहुल वैद्य नजर आ रहे हैं. हाल ही में अली गोनी शो का हिस्सा बने थे और अब इसका हिस्सा जैस्मीन भसीन भी बनने जा रही है.

‘लाफ्टर शेफ्स’ में जैस्मीन भसीन की एंट्री

‘लाफ्टर शेफ्स’ का हर एपिसोड दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. कुछ दिन पहले ही इस सीजन में एक्ट्रेस रीम शेख की एंट्री हुई थी. अब अली गोनी की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की इसमें एंट्री हो गई है. उनके आने से किचन में दर्शकों को खूब सारी मस्ती देखने को मिलने की उम्मीद है. हालांकि उनके शो में आने की बात को लेकर मेकर्स ने कुछ कंफर्म नहीं किया है.

जैस्मिन भसीन ने पंजाबी फिल्मों में भी किया है काम

जैस्मिन भसीन ने हिंदी शोज के अलावा पंजाबी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने साल 2011 में तमिल फिल्म वानम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. कॉमेडी फिल्म हनीमून के जरिए उन्होंने पंजाबी सिनेमा में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ गिप्पी ग्रेवाल भी थी. अली गोनी कीबात करें तो वह रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 5 में नजर आए थे. वह पॉपुलर स्टारप्लस के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें में रोमी भल्ला के किरदार में दिखे थे. इस किरदार को उन्होंने साल 2019 तक निभाया था.

यहां पढ़ें- Jaat: ‘ना विदेश, ना देश’, जाट की सफलता के बाद सनी देओल ने इस जगह में ढूंढा सुकून, बोले- इसका मजा लेने…VIDEO