EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सैफ अली खान की फिल्म का धांसू ट्रेलर आउट, जानें किस ओटीटी पर होगा स्ट्रीम



Jewel Thief Trailer: नेटफ्लिक्स अपनी अपकमिंग एक्शन से भरपूर थ्रिलर ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. 25 अप्रैल से स्ट्रीम होने वाली इस हाई-स्टेक हीस्ट ड्रामा में सैफ अली खान एक चालाक चोर की भूमिका में हैं, जो धोखे, रोमांस और बदले के एक घातक खेल में उलझा हुआ है.

ज्वेल थीफ- द हीस्ट का धांसू ट्रेलर आउट

ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स में सैफ अली खान ने रेहान रॉय की भूमिका निभाई है. वहीं जयदीप अहलावत माफिया बॉस राजन औलाख की भूमिका निभा रहे हैं. कुणाल कपूर विक्रम पटेल की भूमिका में हैं, जो रॉय की तलाश में एक जासूस बना हुआ है, वहीं निकिता दत्ता फराह की भूमिका निभा रही हैं, जो एक रहस्यमयी महिला है, जिसने रेहान का दिल तो चुरा लिया है, लेकिन उसके रहस्य तक नहीं पहुंच सकी है.

ज्वेल थीफ का ट्रेलर देख फैंस ने किया रिएक्ट

ट्रेलर दर्शकों को कॉमेडी के साथ जबरदस्त थ्रिलर की झलक दिखाता है. जिसमें एक हीरे की चोरी होती है. ट्रेलर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने कैप्शन में लिखा, “खतरा. धोखा. इच्छा और एक हीरा जिसकी कीमत सब कुछ है. ज्वेल थीफ देखिए, 25 अप्रैल को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.” फैंस ट्रेलर देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”वाह क्या ट्रेलर है… मजा आएगा, सैफ की कॉमेडी और थ्रिल देखने में.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”जयदीप अहलावत और सैफ अली खान का आमना सामाना मजा आने वाला है.”

निर्माता सिद्धार्थ ने प्रोजेक्ट को लेकर क्या कहा

निर्माता सिद्धार्थ और ममता आनंद ने प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, कहा, “ज्वेल थीफ के साथ, हम एक ऐसा सिनेमाई यूनिवर्स बनाना चाहते थे, जो क्लासिक और फ्रेश दोनों लगे. यह हमारा पहला स्ट्रीमिंग वेंचर है, और हमारे उस विजन को पटरी पर करने के लिए नेटफ्लिक्स से बेहतर पार्टनर कोई नहीं हो सकता था.

यह भी पढ़ें- Jaat की बंपर सफलता के बाद दूसरी फिल्में करने पर रणदीप हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं बड़े-बड़े किरदार…