Jaat Worldwide Collection Day 3: सनी देओल स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को सोशल मीडिया पर दर्शकों का दमदार रिस्पांस भी मिल रहा है. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस एक्शन ड्रामा में सनी के अलावा रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुडा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू भी शामिल हैं.
12 करोड़ रुपये से दुनिया भर में ओपनिंग करने वाली सी फिल्म ने तीन दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. वहीं, इसी के साथ रिलीज हुई अजित कुमार की साउथ मूवी ‘गुड बैड अगली’ ने 100 करोड़ की क्लब में शामिल होकर 112 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में आइए जानते हैं जाट के तीसरे दिन की वर्ल्ड वाइड कमाई कितनी है.
जाट वर्ल्ड वाइड कलेक्शन डे 3
मैत्री मूवी मेकर्स के प्रोडक्शन हाउस में बनी ‘जाट’ ने पहले दिन 11.06 करोड़ रुपये का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने महज 8.6 करोड़ रुपये ही कमाए. अब तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म ने 12.1 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके बाद, जाट का अबतक का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32.2 करोड़ रुपये हो गया है.
वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. जबकि, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 26.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इन कलेक्शन से एक बात साफ है कि फिल्म का जल्द ही बंटाधार हो जायेगा.
मॉर्निंग और नाईट शोज में ऑक्यूपेंसी
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह के शो में फिल्म की ऑक्यूपेंसी सिर्फ 7.53 प्रतिशत थी, लेकिन रात के शो में यह बढ़कर 26.43 प्रतिशत हो गई. अब फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड का साथ मिल सकता है और रविवार को इसकी कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़े: Box Office Report: जाट को पछाड़ 100 करोड़ के पार हुई ‘गुड बैड अग्ली’, 3 दिन में बनी 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म