EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जाट से आगे फिर भी 15वें दिन खस्ता हुई सलमान खान की ‘सिकंदर’, जानें टोटल कलेक्शन



Sikandar Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर लंबे वक्त से जूझते नजर आ रही है. भाईजान इस फिल्म से लंबे वक्त बाद ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर वापसी किए हैं. हालांकि, फिल्म उम्मीद के मुताबिक, दर्शकों तक कनेक्ट नहीं कर सकी है और इसी वजह से दिन-ब-दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. हाल ही में 10 अप्रैल को सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ भी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि, यह फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है और लगभग फ्लॉप होने की कगार पर है. ऐसे में आइए बताते हैं सिकंदर ने 15वें दिन कितने का कारोबार किया है.

सिकंदर के 15वें दिन की कमाई

बड़े बजट की सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है. रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया, लेकिन इसके बावजूद 2 हफ्ते में इसकी कमाई खस्ता हो गई है.

15वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, महज 36 लाख रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 108.86 करोड़ रुपये हो गई है. अब इन आकंड़ो से एक बात क्लियर है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने से पहले दम तोड़ देगी.

अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Day Collection
Day 1 ₹26.00 करोड़
Day 2 ₹29.00 करोड़
Day 3 ₹19.50 करोड़
Day 4 ₹9.75 करोड़
Day 5 ₹6.00 करोड़
Day 6 ₹3.50 करोड़
Day 7 ₹4.00 करोड़
Day 8 ₹4.75 करोड़
Day 9 ₹1.75 करोड़
Day 10 ₹1.50 करोड़
Day 11 ₹1.35 करोड़
Day 12 ₹0.07 करोड़ (7 लाख)
Day 13 ₹0.03 करोड़ (3 लाख)
Day 14 ₹0.04 करोड़ (4 लाख)
Day 15 ₹0.36 करोड़ (36 लाख)

Total Box Office Collection:108.86 करोड़

यह भी पढ़े: Jaat Worldwide Collection Day 3: दुनियाभर में फ्लॉप हुई सनी देओल की ‘जाट’, 3 दिन में 50 करोड़ भी कमाना मुश्किल