EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘केसरी चैप्टर 2’ से अनन्या पांडे के करियर को मिल सकती है नई उड़ान, कमाई में भी हो सकता है जबरदस्त इजाफा



Ananya Panday: एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर चर्चाओं में है. अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ वह इस ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बन चुकी है. फिल्म में वह दिलरीत गिल का किरदार निभा रही है. केसरी चैप्टर 2 उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है, जिसमें उनका किरदार काफी दमदार है. रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों के बाद यह उनकी पहली ऐतिहासिक फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों के बीच उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है. इसी बीच आइये आज हम उनके करियर और सम्पत्ति पर एक नजर डालते है.

कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी कर चुकी है काम

अनन्या पांडे ने 2019 में करियर की शुरुआत ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से की थी. उसके बाद 2019 में ‘पति पत्नी और वो’, 2020 में ‘खाली पीली’, 2022 में ‘लाइगर’, 2023 में ‘ड्रीम गर्ल 2’ और 2023 में ‘खो गए हम कहां’ में नजर आ चुकी है. इसके अलावा वह फिल्म सीटीआरएल और वेब सीरीज कॉल में बे में कर चुकी है. ईटी नाउ के रिपोर्ट्स के अनुसार, अनन्या पांडे इस साल मुंबई में अपने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई है, जिसके बारे में उन्होंने 2023 में दिवाली के समय बताया था. इस अपार्टमेंट को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है.

केसरी चैप्टर 2 से उनके करियर को मिलेगी नई उड़ान

अगर बात करें उनकी कार कलेक्शन की, तो उनके पास 1.70 करोड़ रुपये की BMW 7 सीरीज, 1.64-1.84 करोड़ रुपये की रेंज रोवर स्पोर्ट, 75-88 लाख रुपये की मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और एक Skoda Kodiaq है. फिल्मों के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल सम्पत्ति लगभग 74 करोड़ रुपये है. हर महीने वह 60 लाख और एक साल में 7 करोड़ रुपये कमाती है. एक फिल्म का वह 3 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती है. हालांकि केसरी चैप्टर 2 से उनका करियर और भी मजबूत होने वाला है. इंडस्ट्री में उनकी पहचान के साथ उनकी कमाई में भी काफी बढ़ोतरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Krrish 4 में प्रियंका चोपड़ा ने लिए इतने करोड़ रुपये, प्रिया संग ‘जादू’ की भी होगी धमाकेदार एंट्री