लखनऊ में आयोजित सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड्स 2025 ने इस बार इंडस्ट्री के चमकते सितारों को एक मंच पर लाकर भोजपुरिया सिनेमा को गौरव का अनुभव कराया. जहां पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेडिंग स्टार खेसारीलाल यादव के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, वहीं अरविंद अकेला कल्लू और अंजना सिंह ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के खिताब अपने नाम कर महफिल लूट ली.
पवन-खेसारी का मुकाबला और कल्लू-अंजना की जीत
सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन लखनऊ में भव्य तरीके से हुआ, जिसमें भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों, निर्देशकों, तकनीशियनों और पत्रकारों को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया. इस बार सबसे ज्यादा चर्चा पवन सिंह की ‘सूर्यवंशम’ और खेसारीलाल यादव की ‘राजाराम’ को लेकर रही, जिन दोनों ने 7-7 अवॉर्ड जीतकर इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ साबित की. अरविंद अकेला ‘कल्लू’ को ‘कसमें वादे’ के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट पॉपुलर एक्टर का खिताब मिला, वहीं अंजना सिंह ने ‘बड़की दीदी’ और ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और सोशल क्रिटिक एक्ट्रेस का खिताब जीता.
तकनीकी कैटेगरी में चमके ये नाम
‘सूर्यवंशम’ को बेस्ट फिल्म और ‘राजाराम’ को बेस्ट क्रिटिक फिल्म चुना गया, जबकि इन दोनों फिल्मों के पीआरओ रंजन सिन्हा को बेस्ट पीआरओ का अवॉर्ड मिला. विजय खरे को लाइफ टाइम अचीवमेंट, विजय कुमार यादव को ‘हिंदुस्तानी’ के लिए ‘स्पेशल मेंशन’, रिचा दीक्षित को ‘बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ द ईयर’ और देव सिंह को फैमिली वेल्यूज के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का सम्मान मिला. अन्य विजेताओं में मनोज भावुक, प्रसून यादव, प्रेमांशु सिंह, प्रेम राय, शुभम तिवारी, माही खान और अनामिका त्रिपाठी जैसे कई चर्चित नाम शामिल रहे. यह समारोह न केवल सम्मान का प्रतीक था, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे भविष्य की भी झलक दिखा गया.
यह भी पढ़े: Box Office Report: सलमान खान की सिकंदर 14वें दिन दिन हिट हुई या फ्लॉप, टोटल कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश