EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जाट से डरी छावा, थियेटर शोज खत्म, विक्की कौशल की फिल्म ने बटोरे इतने करोड़



Box Office Report: छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. पॉजिटिव रिव्यू का असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला. यही वजह है कि इसने आसानी से 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. हालांकि सनी देओल की जाट ने जैसे ही दस्तक दी. इसका हवा निकल गई और ये ओटीटी पर आ गया.

विक्की कौशल एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने बार-बार साबित किया है कि वह गिरगिट की तरह किसी भी किरदार को पर्दे पर उतार सकते हैं. चाहे वह मनमर्जियां में संधू हों या उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में एक आर्मी मेजर. साल 2025 में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में सिनेमाघरों में धूम मचा दी. उनकी फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 56 दिन बाद भी कमाई का सिलसिला जारी है. अब मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. आइये जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई कितनी रही.

इतना रहा छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार छावा ने भारत में 56 दिनों में 599.8 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 805.50 करोड़ रहा. सनी देओल की जाट के आने से इसकी कमाई धीमी हो गई और अब सिनेमाघरों से यह हट गई है. जाट को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसने दो दिनों में 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली.

इस ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है छावा

छावा में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा भी हैं. मूवी 11 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. ओटीटी दिग्गज ने एक पोस्ट लिखा, जिसमें कहा, “आले राजे आले (क्राउन इमोजी) समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी का गवाह बनें (फायर इमोजी) (तलवार इमोजी). 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखें.”

छावा ने जवान का तोड़ा रिकॉर्ड

फिल्म में रश्मिका मंदाना ने विक्की कौशल की ऑनस्क्रीन पत्नी येसुबाई भोंसले और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है. यह फिल्म हाल ही में शाहरुख खान की जवान को पछाड़कर हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी हिट बन गई है. छावा ने भारत में 599 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो जवान के 582.31 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें- Jaat vs Gadar 2 Box Office Collection: गदर 2 के ब्लॉकबस्टर आंकड़े के आगे टिकीं जाट, पहले वीकेंड में लड़खड़ाया कलेक्शन