EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तारा सुतारिया के दिल में बादशाह? शिल्पा ने दी हिंट बोली- ‘दिन में भी तारे’



फिल्मी दुनिया में अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रहता है खासकर जब बात हो नए रिश्तों की. अब ताजा चर्चा में हैं खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया और मशहूर रैपर बादशाह. दोनों के बीच की नजदीकियों की बातें सोशल मीडिया से लेकर मीडिया हेडलाइंस तक छाई हुई हैं. और जब बात को और हवा मिल जाए शिल्पा शेट्टी जैसे बड़े नाम से, तो बात और भी दिलचस्प हो जाती है.

शिल्पा ने बादशाह को तारा से जोड़ा

इंडियन आइडल 15 शो के सेट पर जब बादशाह मौजूद थे, तो शिल्पा शेट्टी ने अपने चुटीले अंदाज में माहौल बना दिया. उन्होंने बादशाह की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘सुना है आजकल दिन में भी तारे दिख रहे हैं आपको… या कहें तारा.’ फिर उन्होंने 90s का हिट गाना गाया, “तन तना तन तन तन तारा, चलती है क्या 9 से 12?’ ये सुनकर बादशाह थोड़ा शरमा गए, और वहां मौजूद सब हँसने लगे. पहले मिका सिंह थोड़े कन्फ्यूज दिखे, लेकिन श्रेया घोषाल ने तुरंत शिल्पा की बात समझ ली और फिर विशाल ददलानी भी मुस्कुरा उठे. इस मजाकिया पल ने तारा और बादशाह की बढ़ती नजदीकियों की अफवाहों को और मजबूती दे दी.

Ye kya ho raha hai?
byu/Relevant_Engine_1555 inBollyBlindsNGossip

वायरल क्लिप ने बढ़ाई अफवाहें

सोशल मीडिया पर इन दिनों तारा सुतारिया और बादशाह की जोड़ी खूब चर्चा में है. रियलिटी शो का एक क्लिप रेडिट पर वायरल हो गया है, जिसमें शिल्पा शेट्टी के मजाक के बाद लोग तरह-तरह की रिएक्शंस दे रहे हैं. किसी ने लिखा, ‘बादशाह तो टैलेंटेड हैं, सक्सेसफुल भी हैं, तो तारा क्यों नहीं?’ वहीं किसी ने इसे शो की स्क्रिप्ट का हिस्सा बताया. एक यूजर ने कहा, ‘सब कुछ पहले से तय होता है, इसमें नया क्या है?’ और कई लोग सीधे पूछने लगे, ‘क्या तारा और बादशाह सच में साथ हैं?’

यह भी पढ़े: Good Bad Ugly Cast Fees: साउथ स्टार अजीत की फीस सुनकर उड़ेंगे होश, विलेन-हीरो के खाते में आए इतने करोड़

The post तारा सुतारिया के दिल में बादशाह? शिल्पा ने दी हिंट बोली- ‘दिन में भी तारे’ appeared first on Prabhat Khabar.