Box Office Report: बॉक्स ऑफिस टक्कर अक्सर फैंस को देखने में पसंद आती है. दिवाली के मौके पर जब सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 टकराई थी, तो नेटिजन्स यह जानने के लिए बेताब थे कि कौन बॉक्स ऑफिस किंग बनेगा. ऐसा ही साल 2025 में देखने को मिल रहा है. इस बार साउथ वर्सेज नॉर्थ है. एक तरफ जहां सनी देओल की जाट थियेटर्स में धूम मचा रही है. वहीं अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली उसे कड़ी टक्कर दे रही है. दोनों ही मूवीज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आइये जानते हैं बॉक्स ऑफिस किंग कौन बनेगा.
गुड बैड अग्ली ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
सुपरस्टार अजित कुमार की गुड बैड अग्ली साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. मूवी ने ओपनिंग डे पर 29.25 करोड़ कमाए. वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई 15 रही. अब sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने तीसरे दिन 10.15 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 54.4 करोड़ हो गया.
जाट ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
इधर सनी देओल की जाट भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. मूवी भले ही सिंगल डिजिट में कमाई न कर रही हो, लेकिन अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. इसने ओपनिंग डे पर 9.50 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन 7 करोड़ रहा. अब तीसरे दिन के आंकड़े को देखें तो इसने 4.99 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद एक्शन ड्रामा का टोटल कलेक्शन 21.49 करोड़ हो गया.
गुड बैड अग्ली के बारे में
गुड बैड अग्ली एक एक्शन कॉमेडी है, जिसमें अजीत रेड ड्रैगन नामक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में हैं. फिल्म में प्रभु, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव, योगी बाबू और शाइन टॉम चाको भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसे माइथ्री मूवी मेकर्स और टी-सीरीज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश ने दिया है.
यह भी पढ़ें- Box Office Report: जाट से डरी छावा, थियेटर शोज खत्म, विक्की कौशल की फिल्म ने बटोरे इतने करोड़