Jaat Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को सोशल मीडिया पर नेटिजन्स और क्रिटिक्स से काफी बेहतर रिस्पांस मिला है. एक्शन ड्रामा में गदर 2 एक्टर विलेन बने रणदीप हुड्डा संग भिड़ रहे है. दोनों की फाइट सीन्स काफी वायरल हो रहे हैं. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म से उम्मीद थी कि ये गदर 2 के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड तारा सिंह का चादू कितना चला.
जाट ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो भारत में जाट ने ओपनिंग डे पर 9.50 करोड़ की कमाई की. वहीं दुनियाभर में इसने डबल डीजिट की कमाई करते हुए 13.25 जमा किए, जो एक बेहतर शुरुआत दिखाती है. गुरुवार यानी 10 अप्रैल 2025 को जाट में हिंदी का कुल ऑक्यूपेंसी 14.28 प्रतिशत थी. मॉर्निंग शो में 9.56 प्रतिशत, दोपहर में 15.41 प्रतिशत, शाम में 13.69 प्रतिशत और रात में 18.47 प्रतिशत दर्शक देखें गए. दिल्ली एनसीआर में 17.50 प्रतिशत की मजबूत ऑक्यूपेंसी रही, जबकि चंडीगढ़ और हैदराबाद ने भी अच्छे आंकड़े दर्ज किए. मुंबई और पुणे जैसे प्रमुख सिटी में क्रमशः 10 और 7.5 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर रही. बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे अन्य शहरों में भी मध्यम ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.
क्या है जाट की कहानी
गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित जाट में सनी देओल के अलावा रेजिना कैसांद्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कई स्टार कलाकार हैं. फिल्म की कहानी राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो वैसे तो श्रीलंका से है, लेकिन अवैध ढंग से भारत के आंध्र प्रदेश में घुस जाता है. वहां कहर बरपाते हुए 40 गांवों पर अपना कब्जा जमाकर अत्याचार शुरू करता है. हालांकि गांव वालों को बचाने के लिए जाट की एंट्री होती है और वह राणातुंगा के रावण राज को मात्र 10 घंटे में खत्म कर देता है.
यह भी पढ़ें- Jaat: केआरके ने सनी देओल की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- दिमाग घर पर ही… दिए इतने स्टार्स