Rashmika Mandanna Rejected Films: इस साल 2025 में अभी तक रश्मिका मंदाना की दो फिल्में सिनेमाघरों में आ चुकी है. विक्की कौशल के साथ एक्ट्रेस छावा में नजर आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. फिल्म ने दुनिया भर में 790.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब ये मूवी नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. दूसरी तरफ सलमान खान के साथ रश्मिका ने सिकंदर किया, जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. वैसे तो अब तक के करियर में एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्में दी है, लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि किन मूवीज को उन्होंने करने से इनकार कर दिया. आपको उनक फिल्मों के बारे में बताते हैं.
Game Changer
निर्देशक शंकर की फिल्म गेम चेंजर में राम चरण ने लीड रोल निभाया था. फिल्म में फीमेल लीड रोल के लिए रश्मिका मंदाना को मेकर्स ने अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने बिजी शेड्यूल की वजह से रिजेक्ट कर दिया. जिसके बाद ये रोल कियारा आडवाणी की झोली में जा गिरा.
Master
थलपति विजय की फिल्म मास्टर के लिए रश्मिका मंदाना पहली पसंद थी, लेकिन उन्होंने ये किरदार करने से मना कर दिया. व्यस्त शेड्यूल की वजह से रश्मिका ने ये ऑफर स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद ये किरदार मालविका मोहनन को मिल गया.
Jersey
रश्मिका मंदाना को शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी के लिए अप्रोच किया गया था. एक्ट्रेस ने ये किरदार ठुकरा दिया क्योंकि उनके पास वक्त नहीं था. ये रोल फिर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को मिल गई.
Beast
थलपति विजय की फिल्म बीस्ट के लिए भी रश्मिका मंदाना से संपर्क किया गया था, लेकिन अज्ञात कारणों की वजह से वह फिल्म नहीं कर सकी. उनकी जगह फिल्म में पूजा हेगड़े ने लिया.
Kirik Party Remake
रश्मिका मंदाना को किरिक पार्टी में काफी लोकप्रियता मिली थी. इसके हिंदी रीमेक में कार्तिक आर्यन काम कर रहे हैं. हालांकि हिंदी रीमेक के लिए रश्मिका को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
यहां पढ़ें- सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL