EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सनी देओल की जाट फ्लॉप हुई या हिट, मिले इतने स्टार्स, थियेटर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू



Jaat Review: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट के रिलीज में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस एक्शन फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने की उम्मीद है. हालांकि एडवांस बुकिंग के आंकड़े को देखें तो यह गदर 2 के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगी. रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की जोड़ी वाली जाट को साउथ स्टाइल की एक्शन मसाला फिल्म बताया गया है, जिसमें जबरदस्त एक्शन, जोशीले डायलॉग और सिंगल स्क्रीन दर्शकों के लिए खास तौर पर तैयार की गई सीटी-मार वाली झलकियां हैं.

जाट की टिकट बुक करने से पहले पढ़ें रिव्यू

जाट के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले एक्स पर नेटिजन्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “एक अच्छी निर्देशन के साथ साउथ मसाला एक्शन मनोरंजक.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “सनी देओल की जाट का पहला पार्ट एक्शन और इमोशन्स से भरा है, जबकि दूसरा पार्ट रोमांच और जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से भरा है. भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म. यह मस्ट वॉच है.”

जाट देखकर एक्स यूजर्स ने कैसा दिया रिएक्शन

एक और एक्स यूजर ने लिखा, “सनी देओल की बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक, रोमांचकारी एंट्री सीक्वेंस, समुद्र तट पर जबरदस्त पीछा, रोंगटे खड़े कर देने वाला इंटरवल ब्लॉक और दूसरे पार्ट में बड़े पैमाने पर तबाही के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली यह फिल्म निश्चित रूप से आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी… इसे किसी भी कीमत पर मिस न करें.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “#JAATFirstReview 3/5 स्टार! एक अच्छी दिशा के साथ एक जबरस्त एटरटेनिंग फिल्म.”

जाटे के बारे में

हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली जाट का उद्देश्य पूरे भारत के दर्शकों को आकर्षित करना है. गदर 2 की सफलता के बाद एक्टर एक बार फिर पावर पैक एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. माइथ्री मूवी मेकर्स की ओर से निर्मित जाट एक एंटरटेनर है. जिसमें रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसंड्रा, सैयामी खेर जैसे कलाकार हैं.

यह भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर जाट का क्या गदर 2 जैसा चलेगा जादू, पहले दिन करेगी इतनी कमाई