Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी दमदार आवाज और जबरदस्त अंदाज के साथ चर्चा में हैं. उनका नया गाना ‘बबुआन’ रिलीज होते ही लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गया है और गाने ने कुछ ही घंटों में ऐसा धमाल मचाया कि सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक हर जगह इसका जादू छाया हुआ है. लंबे समय बाद पवन सिंह का ऐसा कमबैक देखने को मिला है, जिसने उनके फैंस को खुश कर दिया है. तो आइये, जानते है पवन सिंह के इस नए गाने के बारे में.
जोश, शान और ठेठ भोजपुरिया रंग
पवन सिंह के नए गाने ‘बबुआन’ ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है और इस गाने ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. पवन सिंह की आवाज और शिल्पी राज की गायकी ने इस गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है. इसके साथ ही चांदनी सिंह की अदाएं और डांस मूव्स ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया है. गाने को यूट्यूब पर लॉन्च होने के बाद से ही जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं. ‘बबुआन’ ने यूट्यूब पर सिर्फ 4 महीने में 65 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं. पवन सिंह और शिल्पी राज की जोड़ी हमेशा दर्शकों की पसंद आई है, और इस गाने में उनकी केमिस्ट्री को भी दर्शकों ने बहुत सराहा है. गाने की थीम पूरी तरह मस्ती से भरपूर है जो एक देसी नौजवान की शान, उसकी मस्ती और उसका ठेठ अंदाज सब कुछ इस गाने में झलकता है.
‘बबुआन’ बना फिल्म का सबसे बड़ा हाइलाइट
‘बबुआन’ गाने को विजय चौहान और आर.आर. शायरी ने लिखा है, और इसका म्यूजिक शुभम एस.बी.आर. ने दिया है. ये गाना फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का हिस्सा है, जिसे रोहित सिंह ने डायरेक्ट किया और ये अगस्त में रिलीज हुई थी. पवन सिंह की आवाज, चांदनी सिंह का डांस और फिल्म की कहानी ने इसे हिट बना दिया. भोजपुरी फैंस के लिए ये गाना प्लेलिस्ट में रखने लायक है.
यह भी पढ़े: वो 7 फ्लॉप फिल्में… जिसने गोविंदा के करियर पर लगाया ब्रेक, वरना आज होते सुपरस्टार नंबर 1