Box Office Clash: बॉलीवुड में हर हफ्ते नई फिल्में आती हैं, लेकिन कुछ फिल्में ही दिलों पर राज करती हैं. इस बार विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने ऐसा ही कर दिखाया. इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई करके शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया है. यह फिल्म नायकत्व, देशभक्ति और इतिहास की गहराई को बड़े परदे पर बखूबी उतारने में कामयाब रही है. विक्की कौशल की परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींचा है और फिल्म को एक नई ऊंचाई दी है. तो आइए, जानते हैं कैसे ‘छावा’ बनी हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी हिट और क्या है इसकी सफलता के पीछे का राज.
बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का मुकाबला
‘छावा’ ने अब तक 598.8 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि शाहरुख खान की ‘जवान’ का कुल कलेक्शन 640 करोड़ रुपये रहा. दोनों ही फिल्मों ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन ‘छावा’ की कमाई धीरे-धीरे और स्थिर रूप से बढ़ती रही. छावा को तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया था, जहाँ इसे करीब तीन हफ्तों तक शानदार रिस्पॉन्स मिला. साउथ के दर्शकों ने भी फिल्म को खूब सराहा और इसी वजह से तेलुगु वर्जन से फिल्म ने अतिरिक्त 16 करोड़ रुपये की कमाई की. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ‘छावा’ की भारत में कुल नेट कमाई 599.15 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, और यह जल्द ही 600 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली हिंदी सिनेमा की सातवीं फिल्म बन सकती है. इससे पहले इस एलीट लिस्ट में ‘जवान’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ 2’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हो चुकी हैं.
हिट के बाद अब सुपरहिट की तैयारी
‘छावा’ की शानदार सफलता के बाद विक्की कौशल अब अपने करियर के कुछ सबसे बड़े और दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. आने वाले साल में वह संजय लीला भंसाली की बड़ी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे, जो मार्च में रिलीज होगी और यश की ‘टॉक्सिक’ से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी. इसके अलावा विक्की ‘महावतार’ में भी नजर आएंगे, जिसे अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं और जो पौराणिकता और मॉडर्न कहानी का अनोखा मेल होगी. साथ ही वह निर्देशक शूजित सरकार के साथ ‘एक जादूगर’ में भी काम कर रहे हैं, जिससे दर्शकों को उनसे फिर एक दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है.
यह भी पढ़े: Kesari 2 में अक्षय कुमार का नया अवतार, एक्शन और इमोशन का पावर-पैक्ड धमाका