EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जाट की वाट लगाने थिएटर्स में रिलीज होगी ये साउथ फिल्में, लिस्ट मिस न करें बिलकुल



South Releases: सनी देओल की ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का हाइप लंबे वक्त से दर्शकों में बना हुआ है. फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत सिंह, रणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स नजर आएंगे. लेकिन अगर आपको बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों में दिलचस्पी है, तो आज हम आपको इस हफ्ते थिएटर्स में रिलीज होने वाली कुछ साउथ इंडियन फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का भरपूर डोज देखने को मिलेगा. तो चलिए कुर्सी की पेटी बांध लीजिये और लिस्ट पर नजर फेरना शुरू कर दीजिये.

गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly)

सुपरस्टार अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार है. आदिक रविचंद्रन की निर्देशित यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम समेत कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अजित कुमार का तीन अलग-अलग दमदार लुक देखने को मिलने वाला है. यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अजित के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन दास, प्रशान्न, प्रभु जैसे कलाकार शामिल हैं.

अक्कड़ा अम्मयी इक्कड़ा अब्बायी (Akkada Ammayi Ikkada Abbayi)

पवन कल्याण की साल 1996 में आई तेलुगु रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘अक्कड़ा अम्मयी इक्कड़ा अब्बायी’ से प्रेरित प्रदीप माचिराजू की इसी नाम की फिल्म
एक सिविल इंजीनियर की अनोखी प्रेम कहानी से दर्शकों का दिल जीत लेने का वादा करती है. यह एक मस्ट वॉच फिल्म है, जिसे आप अपने पार्टनर के साथ 11 अप्रैल को एंजॉय कर सकते हैं. फिल्म में प्रदीप मचिराजू, दीपिका पिल्ला, विन्नेला किशोर और सत्या मुख्य भूमिकाओं में हैं.

जैक (Jack)

सिद्धू जौन्नलागड्डा स्टारर ‘जैक’ एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में एक्टर एक मजेदार जासूस का किरदार निभा रहे हैं, जिसे चार आतंकवादियों को ट्रैक करने का काम सौंपा जाता है. हालांकि, जब वह उसी कार्य पर एक वरिष्ठ अधिकारी से टकराते हैं, तो मिशन में ट्विस्ट आता है. सिद्धू जोन्नालगड्डा, वैष्णवी चैतन्य, प्रकाश राज जैसे बेहतरीन कलाकारों से भरी इस फिल्म को आप 10 अप्रैल को देख सकते हैं.

यह भी पढ़े: Jaat Advance Booking: सनी देओल को देरी का हुआ नुक्सान! एडवांस बुकिंग में छापे सिर्फ इतने करोड़