EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

CID के दया ने एसीपी प्रद्युम्न के ट्रैक खत्म होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी को नहीं पता…



CID: सोनी टीवी के आइकॉनिक टीवी शो ‘सीआईडी’ को लेकर हाल ही में कंफर्म हुआ है कि अब शो से एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले एक्टर शिवाजी सताम का ट्रैक खत्म होने जा रहा है. वह शो में एक बॉम्ब ब्लास्ट के बाद मर जायेंगे, जिसके बाद उनकी जगह टीवी एक्टर पार्थ समथान लेंगे. वह शो में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाने वाले हैं. इस बीच शो में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने शिवाजी सताम के ट्रैक खत्म होने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि सभी के लिए यह काफी हैरान करने वाला फैसला है.

एसीपी प्रद्युम्न की एग्जिट का नहीं था किसी को पता

टेलीचक्कर से बात करते हुए, दयानंद शेट्टी उर्फ दया ने सीआईडी से शिवाजी सताम की अचानक एग्जिट का जिक्र किया और बताया कि शो में किसी को भी निर्माता के एसीपी प्रद्युम्न के ट्रैक को खत्म करने के निर्णय की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, “यह चैनल और प्रोडक्शन हाउस की तरफ से लिया गया क्रिएटिव निर्णय है, जो कि हम सभी के लिए हैरान करने वाला फैसला था.”

सेट पर पूरी कास्ट और क्रू ने किया याद

दयानंद शेट्टी ने आगे शिवाजी सताम के बारे में एक अपडेट साझा करते हुए बताया कि एसीपी प्रद्युम्न फिलहाल सीआईडी के लिए शूटिंग नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनका ट्रैक समाप्त हो गया है. दया ने आगे यह भी कहा कि सेट पर पूरी कास्ट और क्रू शिवजी सातम को याद कर रहे थे. एक्टर बोले, “हमें इसके पीछे के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हम सच में इस पर और कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं.”

मालूम हो कि शिवजी सातम की विदाई से फैंस भी काफी हैं. साथ ही कई यूजर्स का मानना है कि CID एसीपी प्रद्युम्न के बिना अधूरा है और उन्हें कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता है.

यह भी पढ़े: Laughter Chefs 2 में निया शर्मा-करण कुंद्रा के बाद इन दो पुराने कंटेस्टेंट्स का हुआ धांसू कमबैक, आते ही मिला स्टार