Jaat Advance Booking: सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मोस्ट अवेटेड मूवी में कैसंड्रा और रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. एक्शन ड्रामा का पहला रिव्यू भी सामने आया, जिसमें इसे फुल पैसा वसूल बताया गया. रिलीज से पहले, निर्माताओं ने एक्शन फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. जाट ने प्री-सेल ओपनिंग पर अच्छी टिकटिंग मूवमेंट दिखाई है. आइये जानते हैं इसने अब तक कितने टिकट बेचे हैं.
एडवांस बुकिंग में जाट ने कैसा किया परफॉर्म
जाट ने 8 अप्रैल से अपनी प्री-सेल जर्नी शुरू कर दी है. एडवांस बुकिंग के पहले दिन, सनी देओल अभिनीत इस फिल्म ने भारत भर में पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस सहित टॉप नेशनल चेन में अच्छी टिकट बिक्री देखी है. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने टिकट बिक्री के जरिए 12.79 लाख रुपये जमा करने में कामयाबी हासिल की है, जो कि Sacnilk के अनुसार हिंदी 2D फ़ॉर्मेट में 1,544 शो में 10,965 टिकट बेचे गए हैं. हालांकि, ब्लॉक बुकिंग को ध्यान में रखते हुए कुल मिलाकर अभी तक 48.04 लाख रुपये की कमाई हो गई है.
जाट को इस फिल्म से मिलेगी टक्कर
जाट के लिए निराशाजनक एडवांस बुकिंग नंबर्स काफी चिंताजनक है. तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ भी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में उतरेगी. इस मूवी ने पहले ही ब्लॉक बुकिंग सहित 13.70 करोड़ रुपये की टिकटें बेच दी हैं. ब्लॉक सीटों के बिना भी, गुड बैड अग्ली ने 12.33 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो जाट की संख्या से काफी ज्यादा है. यह क्लैश नॉर्थ वर्सेज साउथ के बीच एक क्लासिक मुकाबला बनता जा रहा है, लेकिन शुरुआती बढ़त स्पष्ट रूप से अजित कुमार के पक्ष में है.
जाट के बारे में
गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित जाट को खास तौर पर उनके कट्टर फैंस से काफी अच्छा रिसपांस मिला है. फिल्म के टीजर और ट्रेलर को भी बढ़िया रिसपांस मिला है. सिनेप्रेमी सनी देओल को जाट के रूप में रणदीप हुड्डा के खलनायक किरदार रणतुंगा से भिड़ते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं. जाट के साथ सनी देओल दो साल बाद थिएटर में वापसी कर रहे हैं. मशहूर अभिनेता ने आखिरी बार 2023 में गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़ में काम किया था.
यह भी पढ़ें- Box Office Report: दुनिया भर में सिकंदर फ्लॉप हुई या हिट, नहीं तोड़ पाई एम्पुरान का रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़