“अगर लव मेकिंग सीन नहीं है, तो नहीं देखा जायेगा…” ये है मोहब्बतें के मशहूर एक्टर ने क्यों कही ये बात?
Karan Patel: डेली सोप ‘ये है मोहब्बतें’ 6 सालों तक दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा है. ऑन-स्क्रीन इशिता उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी और रमन भल्ला उर्फ करण पटेल की जोड़ी को लोगों का बहुत प्यार मिला है. शो के खत्म होने के बाद दिव्यांका को खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था, लेकिन करण पटेल अभी तक किसी भी शो में नजर नहीं आये है. करण ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2023 में ‘दारन छू’ नाम की फिल्म का निर्माण किया था, लेकिन इस फिल्म ने दर्शकों को बांधे रखने में नाकाम रही और असफल हो गई.
हर दिन 150-200 कलाकार पैदा होते है
हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में करण पटेल ने अपने करियर के बारे में बात की. उन्होंने कहा की उन्हें छह सालों से कोई भी काम नहीं मिला है और किसी भी डेली सोप से ऑफर नहीं आया है. इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ‘मुझे पिछले 6 सालो में एक भी डेली सोप ऑफर नहीं किया गया है. अब हर दिन 150-200 कलाकार पैदा हो रहे है. वो सब हमारे चार्ज फीस के 10% में शो में काम करेंगे. एक समय था जब टेलीविजन में बहुत कमाई होती थी. लेकिन अब निर्माता चाहते है कि एक शो के बजाए, एक ही बजट में 2 वेब सीरीज बना लें. लेकिन विशेषता का क्या?
ओटीटी की वजह से टीवी का महत्व हुआ कम
ओटीटी में काम करने पर हर्ष ने उनसे पूछा, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई ऑफर ही नहीं मिल रहा है, अच्छी और बुरी भूमिकाओं में भी नहीं. ओटीटी स्पेस बहुत सारे लोग बहुत सी चीज करते है, जिससे यह खराब हो गई है. अगर उसमें लव सीन और स्लेज नहीं है, तो उसे लोग नहीं देखेंगे, भले ही कहानी में ये जरूरी हो या नहीं. ओटीटी की वजह से टेलीविजन का महत्व कम हो गया है. पहले लोग एक एपिसोड के लिए इंतजार करते थे. मिस हो जाने पर दोबारा प्रसारित किए जाते थे. ओटीटी पर सब कुछ उपलब्ध होने के कारण लोगों ने टीवी देखना बंद कर दिया है.’
ये भी पढ़ें: Malaika Arora के खिलाफ मुंबई कोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट, सैफ अली खान के पुराने केस में फंसी एक्ट्रेस