JAAT 2: सनी देओल की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘जाट’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो अब सिर्फ 2 दिन बाद यानी 10 अप्रैल को सिनेमघरों में रिलीज होगी. गदर 2 में धमाल मचाने के बाद एक्टर ‘जाट’ से बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी करने को तैयार हैं. साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे वक्तस इ कर रहे हैं. वहीं, मैत्री मूवी मेकर्स वालों ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म का हाइप बनाए रखने के लिए सनी पाजी और मेकर्स कई तरह की स्ट्रेटेजी बना रहे हैं. इस बीच फिल्म की एक्ससाइटमेंट को दोगुना करने के लिए सनी देओल ने जाट के सीक्वल यानी ‘जाट’ 2 पर एक बड़ा अपडेट साझा किया है.
सनी देओल की ‘जाट’ का बनेगा सीक्वल?
सनी देओल ने हाल ही में पिंकविला के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान एक्टर से ‘जाट’ के सीक्वल को लेकर सवाल किया गया. इसपर सनी देओल ने अपने जवाब में कहा, ‘आजकल पार्ट 2 का इतना सिलसिला चला हुआ है कि हर कोई कहानी सोचता है कि इसका पार्ट 2 जरूर बन रहा होगा. तो कहानी को उस तरह से लेकर चलो. अगर पिक्चर चलेगी और कैरेक्टर लोगों को अच्छा लगेगा, तो ही उसका पार्ट 2 बनता है, नहीं तो नहीं बन सकता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर ‘जाट’ अच्छी कमाई करती है और यह किरदार लोगों का दिल जीतने में कामयाब होता है, तो पार्ट 2 बनने की संभावना है.’
सनी देओल ने अपने जवाब में कहीं नहीं कहा है कि फिल्म का सीक्वल नहीं बनेगा तो ऐसे में यह तो साफ है कि अगर फिल्म में एक्टर की परफॉरमेंस दर्शकों को पसंद आती है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है तो मेकर्स इसके सीक्वल पर विचार कर सकते हैं.
सनी देओल की अपकमिंग फिल्में
सनी देओल आखिरी बार ‘गदर’ 2 में नजर आये थे जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. अब उनकी फिल्म ‘जाट’ आ रही है. इसके बाद वह ‘लाहौर 1947’ और फिर ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे. साथ ही वह रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में अहम किरदार में हैं.
यह भी पढ़े: Sunny Deol एक्शन-रोमांस के बाद हॉरर फिल्में कब करेंगे? जाट ने कहा- जब मैं खुद डर जाऊंगा तब ऐसी…