Box Office Report: एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशत और सलमान खान, रश्मिका मंदाना-स्टारर सिकंदर 30 मार्च को बड़े ही धूमधाम के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. 8 दिनों में एक्शन ड्रामा ने कड़ी मशक्कत से भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसने अब तक कितने कमाए है.
सिकंदर ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
फिल्म के निर्माता नाडियाडवाला ग्रैंडसन के अनुसार, सिकंदर ने 8 दिनों में दुनिया भर में 197.45 करोड़ का कलेक्शन किया है. निर्माताओं ने मूवी का एक पोस्टर शेयर किया. जिसमें लिखा था, ”सिकंदर ने भारत में 7.11 करोड़ और रविवार को विदेशों में 2.5 करोड़ की कमाई की, जिससे दुनिया भर में इसका कुल कलेक्शन 197.45 करोड़ हो गया. मूवी जल्द ही 200 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर लेगी. यह एल2 एम्पुरान को भी पछाड़ने में नाकमयाब रही. मोहनलाल की फिल्म ने अब तक 241.65 करोड़ की कमाई कर ली है.
5वें दिन से सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है सिकंदर
सिकंदर का 5वें दिन से लगातार सिंगल डिजिट में कमाई करना एक चिंताजनक ट्रेंड है, खासकर सलमान की फिल्म के लिए. मूवी का अभी तक 200 करोड़ नहीं जुटा पाना भी चिंताजनक है, यह देखते हुए कि अभिनेता की पिछली रिलीज टाइगर 3 ने 8 दिनों में दुनिया भर में 373 करोड़ कमाए थे.
सिकंदर के बारे में
सिकंदर में सलमान ने संजय राजकोट का किरदार निभाया है और रश्मिका ने उनकी पत्नी सैसरी का किरदार निभाया है. उनकी खुशहाल जिंदगी तब पलट जाती है, जब उनका सामना एक भ्रष्ट राजनेता और उसके बिगड़ैल बेटे से होता है. 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, किशोर, जतिन सरना और संजय कपूर भी हैं.
यह भी पढ़ें- Sikandar के फ्लॉप होते ही सलमान खान की ये फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक, आमिर खान संग होगा सुपरहिट कॉम्बो