Kartik Aaryan ने श्रीलीला संग डेटिंग रूमर्स के बीच बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस, बोले- कुछ रिश्ते सच…
Kartik Aaryan: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है. आज वह फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. एक्टर ने बैक टू बैक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी भूल भूलैया 3 भी सुपरहिट साबित हुई थी. चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर कार्तिक कई बार अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. सबसे पहले उनका नाम जान्हवी कपूर, फिर सारा अली खान के साथ जुड़ा और अब ऐसी खबरें हैं कि वह श्रीलीला को डेट कर रहे हैं. एक्टर ने अब इन रूमर्स पर रिएक्ट किया है.
क्या श्रीलीला को डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन
फिल्मफेयर के साथ बातचीत में कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या वह रिलेशनशिप में हैं. इसपर एक्टर ने स्पष्ट करते हुए कहा, “मैं वर्तमान में सिंगल हूं और डेटिंग नहीं कर रहा हूं. मेरे डेटिंग लाइफ को लेकर काफी कुछ कहा जाता है, इसमें से कुछ सच थी और कुछ बिल्कुल झूठ.”
क्या इंडस्ट्री से किसी को डेट करेंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक ने इस बारे में भी अपने विचार साझा किए कि रिश्ते में क्या मायने रखता है और क्या वह फिल्म इंडस्ट्री से किसी को डेट करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें एक्टिंग लाइन की लाइफ पार्टनर से कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि जब एक ही प्रोफेशन में दोनों होते हो, तो चीजें बहुत अच्छी ढंग से चलती है और दोनों एक दूसरे के काम को समझते हैं. कार्तिक आर्यन ने इसपर भी राय दी कि क्या वह असुरक्षित महसूस करेंगे, जहां उनका पार्टनर ज्यादा सक्सेसफुल हो. इसपर उन्होंने कहा कि हां थोड़े देर के लिए थोड़ा निराश महसूस कर सकते हैं, लेकिन अपने साथी की उपलब्धियों के लिए उनकी खुशी किसी भी व्यक्तिगत असुरक्षा से कहीं अधिक होगी.
इस फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन अपनी अगली रिलीज, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के लिए तैयार हैं, जिसका निर्देशन समीर विध्वांस ने किया है. इसमें उनके साथ अनन्या पांडे हैं. यह रोमांटिक कॉमेडी 2026 के वैलेंटाइन डे वीकेंड पर सिनेमाघरों में आएगी. यह फिल्म कार्तिक और करण जौहर की पहली फिल्म है.
यह भी पढ़ें- Sikandar के फ्लॉप होते ही सलमान खान की ये फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक, आमिर खान संग होगा सुपरहिट कॉम्बो