EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रोहित के बाद इस शख्स को अभीर-चारु के अफेयर का चलेगा पता, एक मैसेज बिगाड़ेगा खेल



Yeh Rishta Kya Kehlata Hai:स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पांच महीने की लीप के बाद जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आया. जहां रूही अरमान और अभीरा के बच्चे की सरोगेट मदर बनी. वहीं गणगौर उत्सव के दौरान अचानक हुए बम ब्लास्ट में रोहित और शिवानी की मौत हो गई. इस त्रासदी से पोद्दार और गोयनिका परिवार टूट गया है. उनका रो रोकर बुरा हाल है. रूही भी रोहित के जाने से बिखर गई है. अरमान और अभीरा उसे संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब लगता है कि चारु और अभीर के अफेयर के बारे में कियारा को शक हो जाएगा.

रोहित के बाद अब इस शख्स को अभीर और चारु के अफेयर का चलेगा पता

अभीर, चारु और कियारा की जिंदगी में फिर से तूफान आने वाला है. जहां अभीर और चारु छुप-छुपकर एक दूसरे से मिल रहे हैं और अपने प्यार को आगे बढ़ा रहे हैं. इस बारे में रोहित को पता चलता है, लेकिन वह सच्चाई बता पाता, उससे पहले मर जाता है. अब लगता है इस नजदीकी के बारे में कियारा को पता चलने वाला है. सीरियल के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि चारु अभीर को मिलने के लिए बुलाएगी, वह उसे मैसेज करेगी. इधर फोन कियारा के पास होगा. वह मैसेज देखकर शॉक्ड हो जाएगी और दोनों पर शक करेगी.

डिलीवरी बॉय चारु से करेगा यह सवाल

इसके अलावा एक डिलीवरी बॉय चारु के फोन में अभीर की तसवीर देखेगा और उसे अपना पति कहते हुए सुनेगा. हालांकि डिलीवरी करने वाला व्यक्ति, अभीर को कई बार किसी दूसरी महिला के साथ देख चुका होता है, वह चारु से अभीर के साथ उसके रिश्ते के बारे में सवाल करेगा. यह बात कियारा के शक को और बढ़ा देगी, जिससे वह सच्चाई का पता लगाने का फैसला करेगी.

विद्या और माधव को एक्सीडेंट से बचाता है अरमान

आज रात के ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखेंगे कि अरमान दक्ष की हार के लिए खुद को दोषी मानता है और अपने उद्देश्य पर सवाल उठाता है. अभीरा उसे सहारा देती है और याद दिलाती है कि वह माधव और विद्या के लिए सोचे. इधर विद्या माधव से विनती करती है कि वह उसे छोड़कर न जाए, उसे सांत्वना देने की कोशिश करती है. तभी, एक ट्रक उनकी ओर तेजी से बढ़ता है, लेकिन अरमान उन्हें एक जानलेवा दुर्घटना से बचाने के लिए समय पर पहुंच जाता है. इस अफरा-तफरी में, रोहित की अस्थियों वाला कलश गिर जाता है, लेकिन अभीरा उसे पकड़ लेती है.

यह भी पढ़ें- Sikandar के फ्लॉप होते ही सलमान खान की ये फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक, आमिर खान संग होगा सुपरहिट कॉम्बो