EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फौजी बन कर आतंकियों का खात्मा करेंगे इमरान हाशमी, रियल ऑपरेशन पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी



Ground Zero Trailor Out: इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया गया है. यह फिल्म इंडियन आर्मी के सीक्रेट ऑपरेशन्स पर बनाई गई है. हालांकि हमारी भारतीय सेना पर कई फिल्में बनती रहती है. इन फिल्मों की लिस्ट में इमरान हाशमी की ये फिल्म भी जुड़ रही है. रियल ऑपरेशन पर बनाई गई इस फिल्म की चर्चा बहुत पहले से हो रही थी. ट्रेलर लॉन्च होने के बाद फैंस इस फिल्म को पोसिटिव रिस्पॉन्स दे रहे है. भारतीय सेना की वर्दी में इमरान का अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

किसका किरदार निभाएंगे इमरान हाशमी?
ग्राउंड जीरो फिल्म में इंडियन आर्मी की ताकत और उनके बलिदान को दर्शाया गया है. कश्मीर में आतंकवादियों के हमलों और उनके प्लानिंग का खात्मा करने के लिए बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) की मेहनत और उनकी बहादुरी को फिल्म में दिखाया जायेगा. फिल्म में इमरान हाशमी BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धार दुबे का किरदार निभा रहे है, जिन्होंने कश्मीर की घाटी में एक स्पेशल ऑपरेशन किया था. इमरान एक फौजी के अवतार में काफी दमदार नजर आ रहे है. ट्रेलर में ‘अब प्रहार होगा’ डायलॉग से पता चलता है कि कहानी किस मोड़ पर जाने वाली है.

कब रिलीज होगी ग्राउंड जीरो?
एक सच्चा सिपाही आतंकियों के मनसूबों को और बर्दास्त नहीं करेगा और उसे करारा जवाब देगा. पहली बार इमरान हाशमी किसी फौजी के किरदार में नजर आने वाले है. आपको बता दें, यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. तेजस प्रभा विजय देउस्कर ने इसका निर्देशन किया है. संचित गुप्ता और प्रियदर्शी श्रीवास्तव ने फिल्म के लेखक है. इमरान हाशमी के साथ साईं ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, ललित प्रभाकर, सत्य प्रकाश, पुनीत तिवारी सुबोध गुलाटी और अन्य कलाकार शामिल है.

ये भी पढ़ें: Peddi Teaser: राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ के टीजर ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, जबरदस्त एक्शन करते दिखे एक्टर