Biggest Flop of Bollywood: बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं, जिनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती हैं, तो कुछ ऐसी भी होती हैं जो अपनी असफलता के कारण हमेशा के लिए याद रह जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म हाल ही में चर्चा का विषय बनी, जिसने न सिर्फ निर्माताओं को बड़ा नुकसान पहुंचाया, बल्कि दर्शकों से भी कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली. 45 करोड़ की ये फिल्म सिनेमाघरों में आते ही गायब सी हो गई और टिकट काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में, जिसे भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिना जा रहा है.
45 करोड़ की फिल्म, लकिन टिकट बिके सिर्फ 293
‘द लेडी किलर’ 2023 की एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन अजय बहल ने किया और इसमें अर्जुन कपूर व भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थे. भूषण कुमार के टी-सीरीज बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू हुई, लेकिन 2023 में कई बार री-शूट्स के कारण इसका बजट बढ़ता गया और अंत में लागत करीब 45 करोड़ तक पहुंच गई. हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई, तो इसे देखने के लिए कोई तैयार नहीं था. पहले ही दिन पूरे भारत में सिर्फ 293 टिकट बिके और फिल्म की कुल कमाई 60 हजार ही हुई. दर्शकों की बेरुखी और कमजोर रिस्पॉन्स के चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फ्लॉप्स में गिनी गई.
क्यों फ्लॉप हुई ‘द लेडी किलर’
‘द लेडी किलर’ को लेकर सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि फिल्म पूरी भी नहीं बनी थी, फिर भी उसे रिलीज कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका क्लाइमैक्स तक शूट नहीं हुआ था. डायरेक्टर अजय बहल ने पहले इस बात को माना, लेकिन बाद में बयान बदल लिया. फिल्म को नवंबर 2023 में बेहद सीमित थिएटर्स में बिना किसी प्रचार के चुपचाप रिलीज किया गया. इसकी वजह ये बताई गई कि मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ एक डील की थी, जिसके लिए फिल्म का पहले थिएटर में रिलीज होना जरूरी था. अगर ऐसा नहीं होता, तो ओटीटी रिलीज रुक सकती थी. इसलिए अधूरी फिल्म को सिर्फ एक फॉर्मेलिटी के तौर पर रिलीज कर दिया गया.
यह भी पढ़े: Upcoming Movie: रणबीर-दीपिका फिर साथ! Ex लवर्स की जोड़ी लगाएगी स्क्रीन पर आग, रोमांस में दिखेगा पुराना तड़का?