एकता कपूर के Naagin 7 में हुई श्वेता तिवारी की एंट्री! सापों के बीच नागिन लुक में ग्लैमरस फोटो वायरल
Fact Check: मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ के अबतक 6 सीजन आ चुके हैं, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला. अब सीरियल के अगले सीजन यानी ‘नागिन 7’ को लेकर काफी बज बना हुआ है. फैंस शो में लीड एक्ट्रेस कौन होगी, यह जानने के लिए बेहद एक्ससाइटेड हैं. अबतक कई एक्ट्रेसेस के नाम भी सामने आ चुके हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ईशा मालवीय के नागिन बनने की खबरें तेज थीं. हालांकि, इसपर कोई आधिकरिक ऐलान नहीं किया गया.
इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसने दर्शकों की धड़कने तेज कर दी हैं. यह तस्वीर श्वेता तिवारी की है, जिसकी नागिन लुक में सापों से घिरी एक ग्लैमरज फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. कुछ यूजर्स का कहना है कि नागिन 7 में श्वेता नजर आ सकती हैं. हालांकि, अब इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है, आइये आपको बताते हैं.
क्या है श्वेता तिवारी के वायरल फोटो की सच्चाई?
श्वेता तिवारी के इस वायरल फोटे की बात करें तो इस तस्वीर में श्वेता तिवारी को गोल्डन ड्रेस में नागिन लुक में देखा जा सकता है. इस तस्वीर में उनका लाउड मेकअप और कर्ली हेयरस्टाइल है. साथ ही अपनी गोल्डन ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ईयररिंग्स भी पेयर किए हैं. उनके आसपास तीन सांप भी दिखाई पड़ रहे हैं. कुल मिलाकर उनकी यह तस्वीर काफी आकर्षित है. अब इस वायरल तस्वीर की सच्चाई की जाए तो यह एक फेक फैनमेड फोटो है. जिसका मतलब है कि श्वेता तिवारी नागिन 7 में कास्ट नहीं की जा रही हैं. हालांकि, कभी भविष्य में यह बात सच निकलती है तो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
नागिन में कर चुकी हैं काम
श्वेता तिवारी ने साल 2007 में आए शो ‘नागिन’ में काम किया था. इसमें वह रानी सुरमाया के किरदार में नजर आई थीं. दर्शकों ने इस शो में उनके काम को काफी पसंद किया था. इस शो में सायंतनी घोष नागिन के रूप में दिखी थीं.
यह भी पढ़े: Indian Idol 15 Winner: कौन है इंडियन आइडल 15 की विनर मानसी घोष? जीती लाखों की प्राइज मनी