Jaat: सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे और ये 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में जबरदस्त डायलॉग्स, जोरदार एक्शन और सनी पाजी का वही दमदार अंदाज देखने को मिलेगा जो लोग सालों से पसंद करते आए हैं. अपने एक्शन अवतार में फैंस को एक्टर दीवाना बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के रिलीज में सिर्फ 3 दिन ही रह गए है. एक्टर और मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हर तरफ सिर्फ जाट की ही चर्चा हो रही है. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह कभी किसी फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे या नहीं.
क्या कभी फिल्मों में विलेन का रोल निभाएंगे सनी देओल
सनी देओल से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह कभी विलेन का किरदार निभाएंगे. इसपर एक्टर ने कहा, मुझे किसी ने नेगेटिव रोल ऑफर नहीं किया, लेकिन इसपर चर्चा हुई है. एक एक्टर के तौर पर मेरा मानना है कि कुछ नेगेटिव और पॉजिटिव रोल नहीं होता, ये सिर्फ किरदार है जिसे हमें कहानी के हिसाब से निभाना होता है. दर्शक मुझे उस किरदार में देखना चाहते हैं जो वह मुझे देते हैं. मैं अलग-अलग किरदार निभाना चाहता हूं. हालांकि इमेज एक बाधा है. मुझे कोई आइडिया नहीं कि पब्लिक मुझे नेगेटिव रोल में देखना चाहती है या नहीं. निर्माता को इसका रिस्क लेना होगा, मुझे नहीं. सालों पहले मैंने दामिनी किया था और लोगों ने मेरे किरदार को पसंद किया था.
गदर 2 के बाद चमकी सनी देओल की किस्मत
सनी देओल से पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि गदर 2 के बाद आप अपनी लाइफ के गोल्डन युग में प्रवेश कर चुके हैं. इसपर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा जब मैं गदर 2 कर रहा था कि ये पुरानी हो चुकी है. रिलीज के बाद दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया. हां ये फेज मेरा अच्छा है. हम फिर से पुरानी फिल्में बनाने जा रहे हैं.
यहां पढ़ें- CID: ACP प्रद्युमन की कुर्सी पर अब पार्थ समथान? कहा – जब कॉल आया, मैं कंफ्यूज था…