Jaat: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल बहुत जल्द एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘जाट’ में नजर आएंगे. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब फिल्म को आने में 3 दिन रह गए हैं और मेकर्स भी फिल्म का हाइप दोगुना करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. सनी पाजी भी फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे हैं. आज राम नवमी के मौके पर फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज हो गया है. इस बीच सनी देओल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी सफलता का श्रेय एक शख्स को दिया है. इसी के साथ उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों लाहौर 1947-बॉर्डर 2 पर भी अपडेट साझा की है.
सनी देओल को फिल्म की कहानी कैसी लगी?
सनी देओल ने अमर उजाला के साथ खास इंटरव्यू में फिल्म के बारे में कहा, ‘मैत्री मूवी मेकर्स वाले ये फिल्म बना रहे हैं. फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी मेरे पास पहले जो कहानी लेकर आए थे, वह मुझे पसंद नहीं आई लेकिन जब ये ‘जाट’ का विषय लेकर वह मेरे पास आए तो मुझे ये बहुत ही प्यारा लगा. और जैसा प्यार फिल्म के ट्रेलर को मिल रहा है, उससे भी लगता है कि मेरा चुनाव सही रहा.
किस शख्स को दिया सफलता का श्रेय?
सनी देओल ने लंबे वक्त बाद गदर 2 जैसी हिट फिल्म दी थी. इसके बाद उन्होंने लगातार फिल्में साइन की. एक्टर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहू त्रिशा को देते हुए कहा, जब से हमारे घर एक और बेटी (करण की पत्नी दृशा) आई है, ऐसे लगता है कि हमारे घर लक्ष्मी आ गई हैं.
‘लाहौर 1947’ और ‘बॉर्डर 2’ पर दिया अपडेट
‘लाहौर 1947’ हम लोग बहुत दिनो से बनाने की सोच रहे थे. राज (राजकुमार संतोषी) को तब फिल्म के लिए निर्माता नहीं मिल रहा था. ‘गदर 2’ के बाद चीजें बदलीं. आमिर को भी ऐसी ही फिल्म बनानी थी तो सब मिल गए और काम शुरू हो गया. ‘बॉर्डर 2’ पर इसके बाद काम पूरा करना है मुझे, वह भी मेरी जिम्मेदारी ही है. और इसके बाद मैं ‘रामायण’ में हनुमान के अपने किरदार पर काम शुरू करूंगा.
यह भी पढ़े: Box Office Report: सिकंदर के फ्लॉप होते बॉक्स ऑफिस पर तेज हुई ‘छावा’ की दहाड़, मोहनलाल ने भी तोड़ा KGF-कल्कि का रिकॉर्ड