Jacqueline Fernandez Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मां किम का आज निधन हो गया है. ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद से वह लंबे वक्त तक लीलावती अस्पताल में एडमिट थी. जिसके बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली. जैकलीन अपनी मां के बहुत ज्यादा करीब थी. वह अक्सर उनके साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहती थी. वैसे तो एक्ट्रेस के पास दौलत-शौहरत की कोई कमी नहीं है, लेकिन अब मां के जाने के बाद उनपर दुखों का पहाड़ टूट गया है. ऐसे में आइये उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.
जैकलीन फर्नांडिस की नेट वर्थ
जैकलीन फर्नांडिस ने साल 2009 में अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘अलादीन’ किया था. इसके बाद वह ‘जाने कहां से आई है’, ‘मर्डर 2’, ‘रॉय’, ‘सर्कस’, ‘बागी 2’, ‘भूत पुलिस’, ‘किक’, ‘क्रैक’ और ‘फतेह’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन फर्नांडिस लगभग 101 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. एक्ट्रेस एक महीने में 1 करोड़ रुपये तक की कमाई कर डालती हैं, जबकि सालाना उनकी आय 12 करोड़ रुपये से अधिक है.
फीस और लग्जरी कार्स का कलेक्शन
जैकलीन फर्नांडिस की मोटी कमाई फिल्मों से होती है. वह एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस मॉडलिंग, विज्ञापन और अवॉर्ड शो के जरिए भी अच्छा खासा कमा लेती हैं. जैकलीन को महंगी कार्स का भी काफी शौक है. उनके पास 55 लाख रुपये की BMW 5-सीरीज, 2 करोड़ रुपये की BMW i7, 1.54 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज S-क्लास और 2.20 करोड़ रुपये की रेंज रोवर जैसी कई लग्जरी गाड़िया हैं.
आलिशान बंगला और रेस्तरां
जैकलीन फर्नांडिस का मुंबई के पाली हिल एरिया में करोड़ों का 5-बीएचके अपार्टमेंट है. इसके अलावा उनका श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में कीमा सूत्रा नाम से रेस्तरां भी है. यही नहीं उन्होंने जूस स्टार्टअप रकयान बेवरेजेज समेत कई स्टार्टअप में भी इन्वेस्ट किया है.
यह भी पढ़े: Jaat बने सनी देओल की सफलता के पीछे इस शख्स का है हाथ! लाहौर 1947-बॉर्डर 2 पर भी दी अपडेट